script

मानव शृंखला बनाकर किया बावड़ी में श्रमदान, हुई क्षतिग्रस्त दीवार मरम्मत की घोषणा

locationबूंदीPublished: Jun 04, 2019 01:20:31 pm

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत मंगलवार को भण्डेड़ा-बांसी मुख्य मार्ग पर स्थित सगस महाराज की बावड़ी पर बांसी सरपंच के सानिध्य में लोगों ने श्रमदान किया।

maanav shrnkhala banaakar kiya baavadee mein shramadaan, huee kshatigr

मानव शृंखला बनाकर किया बावड़ी में श्रमदान, हुई क्षतिग्रस्त दीवार मरम्मत की घोषणा

भण्डेड़ा. राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत मंगलवार को भण्डेड़ा-बांसी मुख्य मार्ग पर स्थित सगस महाराज की बावड़ी पर बांसी सरपंच के सानिध्य में लोगों ने श्रमदान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मानव शृंखला बनाकर बावड़ी में जमा कचरें को तगारियों में भरकर बाहर फेंका। श्रमदान में श्रमवीरों ने उत्साह से अभियान में भागीदारी निभाई तो सगस महाराज की सीढियां चकाचक हो गई। मौके पर बांसी सरपंच ओमप्रकाश जैन ने बावड़ी के आगे की दीवार क्षतिग्रस्त को लेकर दीवार को दुरुस्त करवाने की घोषणा की गई। जिसका मरम्मत कार्य जल्द ही शुरू होगा। घोषणा सुनते ही श्रमवीरों ने तालियों की गडगड़़ाहट के साथ सरपंच का अभिवादन किया। जलस्रोत के भी बचाव के जयघोष लगाएं। इस दौरान सरपंच औमप्रकाश जैंन, पूर्व सरपंच नानूराम गुर्जर, नीरूशंकर शर्मा, टीकम जैन, गौरव जैन, सुरेश शर्मा, बद्रीलाल कुशवाह, भोलाशंकर सैनी, कैलाश चोपदार, खाना माली, कांग्रेस इकाई अध्यक्ष शम्भुदयाल हिण्डोलिया, कमलवर्मा सहित ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने सफाई में भागीदारी निभाई।

ट्रेंडिंग वीडियो