बूंदी

मानव श्रृंखला बनाकर दिया लोकतंत्र में भागीदारी का संदेेश

बूंदी जिला मुख्यालय पर स्वीप कार्यक्रम के तहत वोट मैराथन आयोजित हुई। हायर सैकण्डरी स्कूल मैदान से जिला निर्वाचन अधिकारी रुकमणी रियार ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बूंदीApr 05, 2019 / 01:48 pm

पंकज जोशी

मानव श्रृंखला बनाकर दिया लोकतंत्र में भागीदारी का संदेेश

बूंदी जिला मुख्यालय पर स्वीप कार्यक्रम के तहत वोट मैराथन आयोजित हुई। हायर सैकण्डरी स्कूल मैदान से जिला निर्वाचन अधिकारी रुकमणी रियार ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो प्रमुख मार्गों से होते हुए सूर्यमल मिश्रण चौराहे पर पहुंच । यहां मानव श्रृंखला बनाकर लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी का संदेश दिया गया। यहां आए हुए लोगों को जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर ने मतदान करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जोशी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। वोट मैराथन में शामिल स्कूल स्काउट गाइड्स और कॉलेज के छात्र छात्राएं हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जो मतदान का संदेश दे रहे थे। सूर्यमल मिश्रण चौराहे पर लोगों से बैनर पर हस्ताक्षर भी कराए गए।

मतदान जाग्रति के लिए दौड़े
नैनवां. मतदान के प्रति जाग्रति पैदा करने के लिए शुक्रवार को प्रशासन द्वारा वोट मैराथन दौड़ का आयोजन किया। मैराथन में बच्चों से लेकर अधिकारी तक दौड़े। उच्च माध्यमिक विद्यालय से मैराथन दौड़ को पुलिस उपाधीक्षक कैलाशचन्द जाट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विकास अधिकारी जतनसिंह गुर्जर, सीबीईओ मनफूल नागर, बीईईओ दुर्गालाल कारपेंटर, उच्च माध्यमिक, बालिका उच्च माध्यमिक, बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालयों, मॉडल विद्यालयों के प्रधानाचार्य, स्टॉफ व बच्चों ने दौड़ में भाग लिया। दौड़ बूंदी रोड, देइपोल, जजावर तिराहा होती हुई पेट्रोल पंप पर पहुंचकर समाप्त हुई। बच्चे हाथों में मतदान जाग्रति के लिखे नारों की तख्तियां हाथ मे लेकर दौड़े।

Home / Bundi / मानव श्रृंखला बनाकर दिया लोकतंत्र में भागीदारी का संदेेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.