scriptमहर्षि गौतम जयंती महोत्सव के तहत आयोजित नि:शुल्क परामर्श शिविर में रोगियों को मिला लाभ | maharshi gautam jayantee mahotsav ke tahat aayojit ni:shulk paraamarsh | Patrika News

महर्षि गौतम जयंती महोत्सव के तहत आयोजित नि:शुल्क परामर्श शिविर में रोगियों को मिला लाभ

locationबूंदीPublished: Mar 31, 2019 09:38:35 pm

अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से महर्षि गौतम जयंती महोत्सव के तहत रविवार को गौतम छात्रावास में नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर लगाया गया।

maharshi gautam jayantee mahotsav ke tahat aayojit ni:shulk paraamarsh

महर्षि गौतम जयंती महोत्सव के तहत आयोजित नि:शुल्क परामर्श शिविर में रोगियों को मिला लाभ

बूंदी. अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से महर्षि गौतम जयंती महोत्सव के तहत रविवार को गौतम छात्रावास में नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर लगाया गया। जिसमें 282 रोगियों को चिकित्सा परामर्श का लाभ मिला।
शिविर में पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, अरबन बैंक अध्यक्ष सत्येश शर्मा भी पहुंचे। पूर्व मंत्री ने भी चिकित्सकों से स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर में श्वेता गौतम, शशि गौतम, रेखा जोशी, प्रियंका गौतम, ममता शर्मा, विशाल शर्मा, आशीष शर्मा ने रोगियों का रजिस्ट्रेशन किया। शिविर में ईसीजी, ब्लड शूगर, बीपी सहित अन्य जांचें नि:शुल्क की गई।
शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शुभम जोशी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.मनीष गौतम, स्पाइन एवं जोड प्रत्यारोपण रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश गौतम, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. कौशल गौतम, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अमित व्यास, वरिष्ठ विशेषज्ञ फिजिशियन डॉ.के.बी. शर्मा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.पूनम व्यास आदि ने सेवा दी।जयंती संयोजक अमित गौतम, सहसंयोजक संजय गौतम, सुनील गौतम बॉबी, मनोज गौतम, मुकेश भारद्वाज, नितेश शर्मा, अरूण शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा ने शिविर में आने वाले सभी लोगों का सहयोग किया।
अन्त में संजय शर्मा, राजेश शर्मा, सुनील गौतम ने सभी चिकित्सकों को स्मृति चिह्न भेंट कर महर्षि गौतम के दुपट्टे धारण करवाए।
आज होगा दीपदान
शहर के जैतसागर तालाब में माधो की पेडियों के यहां सोमवार शाम साढ़े पांच बजे दीपदान होगा। इससे पहले भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो