scriptमहिला ग्राम विकास अधिकारी से अभद्रता के मामले में कर्मचारियों ने पक्ष में तो ग्रामीणों ने विरोध में किया प्रदर्शन | mahila graam vikaas adhikaaree se abhadrata ke maamale mein karmachaar | Patrika News

महिला ग्राम विकास अधिकारी से अभद्रता के मामले में कर्मचारियों ने पक्ष में तो ग्रामीणों ने विरोध में किया प्रदर्शन

locationबूंदीPublished: May 10, 2019 08:52:40 pm

सीसोला ग्राम पंचायत कार्यालय में महिला ग्राम विकास अधिकारी नीतू वर्मा के साथ अभद्रता के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को पंचायतीराज कर्मचारियों ने पंचायत समिति कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

mahila graam vikaas adhikaaree se abhadrata ke maamale mein karmachaar

महिला ग्राम विकास अधिकारी से अभद्रता के मामले में कर्मचारियों ने पक्ष में तो ग्रामीणों ने विरोध में किया प्रदर्शन

नैनवां. सीसोला ग्राम पंचायत कार्यालय में महिला ग्राम विकास अधिकारी नीतू वर्मा के साथ अभद्रता के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को पंचायतीराज कर्मचारियों ने पंचायत समिति कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वहीं सीसोला गांव के ग्रामीणों ने महिला ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
ग्राम विकास अधिकारी संघ व पंचायतीराज कर्मचारी मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के तत्वावधान में कर्मचारी शुक्रवार दोपहर एक बजे पंचायत समिति कार्यालय में एकत्रित हुए तथा महिला अधिकारी के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी कृष्णमुरारी गुर्जर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर पंचायत प्रसार अधिकारी को ज्ञापन दिया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि तीन दिन में आरोपी गिरफ्तार नहीं किया तो नैनवां पंचायत समिति के सभी कर्मचारी, ग्राम विकास अधिकारी हड़ताल पर उतरकर ग्राम पंचायतों पर ताले लगा देंगे। प्रदर्शन में ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष दीनदयाल शर्मा, महामंत्री बाबूलाल कारपेंटर, कोषाध्यक्ष प्रेमराज पोटर, मीडिया प्रभारी ललित कुमार शर्मा, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामदेव बैरवा, दीपक नामा, मुन्नी वर्मा, सुनीता शर्मा सहित दो दर्जन कर्मचारी शामिल थे।
ग्रामीणों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
वहीं महिला अधिकारी द्वारा दर्ज कराए मामले के विरोध में सीसोला गांव के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने गांव के युवक कृष्णमुरारी के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाने का आरोप लगाया तथा मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि कृष्णमुरारी तो पंचायत कार्यालय में जॉब कार्ड बनाने के लिए आवेदन करने गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो