बूंदी

जांच नाम पर गिरफ्तारी अटकाने से माली समाज आक्रोशित

बहुचर्चित बंशीलाल सुसाइड मामले को अटकाए रखने और नामजद आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं करने पर माली समाज रविवार को

बूंदीMay 26, 2019 / 12:43 pm

Narendra Agarwal

जांच नाम पर गिरफ्तारी अटकाने से माली समाज आक्रोशित

बूंदी. बहुचर्चित बंशीलाल सुसाइड मामले को अटकाए रखने और नामजद आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं करने पर माली समाज रविवार को बूंदी में बैठक करके आंदोलन की रणनीति तय करेगा। यह बैठक बूंदी की धानमंडी धर्मशाला में होगी।
समाज के प्रतिनिधि सुरेश सैनी, धन्नालाल सैनी व राजेन्द्र सुमन ने बताया कि पीडि़त परिवार को एक वर्ष बाद भी न्याय नहीं मिला, जबकि अब तो पुलिस कार्रवाई में भी यह स्पष्ट हो चुका कि बूंदी पुलिस भाजपा के पूर्व विधायक के दबाव में थी। जानबूझकर मामले को लटकाए रखा। आरोपियों को सजा नहीं मिले, इसके लिए जांच को गलत तरीके से किया गया। बाद में खुद फंसते दिखे तो जांच रिपोर्ट को सत्यापित कराने के नाम पर इधर-उधर घुमाते रहे। पीडि़त परिवार को ही बार-बार पूछताछ के नाम पर बूंदी बुलाते रहे, ताकि वह दबाव में समझौते को मजबूर हो जाए। इस बीच हाड़ौती का माली समाज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री शांति धारीवाल से भी मिला था। इसके बावजूद बूंदी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ रही। गरीब पीडि़त परिवार की मदद के लिए अब माली समाज को मजबूर होकर सडक़ों पर उतरना पड़ेगा।

Home / Bundi / जांच नाम पर गिरफ्तारी अटकाने से माली समाज आक्रोशित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.