scriptमानधाता की छतरी पर गए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक | Mandhata Chhatri, VHP, Youth, Dupatta, Bundi News, Bundi Patrika News, | Patrika News

मानधाता की छतरी पर गए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक

locationबूंदीPublished: Dec 11, 2019 12:35:19 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा मंगलवार को टाइगर हिल स्थित मानधाता की छतरी पर गए। यहां उन्हें सुनील हाड़ौती ने दुपट्टा धारण कराया

मानधाता की छतरी पर गए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक

मानधाता की छतरी पर गए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक

बूंदी. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा मंगलवार को टाइगर हिल स्थित मानधाता की छतरी पर गए। यहां उन्हें सुनील हाड़ौती ने दुपट्टा धारण कराया और गीता भेंट की। इससे पहले तोगडिय़ा के बूंदी पहुंचने पर सर्किट हाउस में स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री चंद्रसिंह जैन, राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रजापति साथ थे। उन्होंने बूंदी के युवाओं से आह्वान किया कि मानधाता की छतरी बनें। इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें। राष्ट्रीय बजरंगदल जिलाध्यक्ष सीताराम सैनी, किसान नेता अनिल जैन, बजरंग दल विभाग संगठन मंत्री विजय मीणा, जिला उपाध्यक्ष उमेश नागर, राष्ट्रीय छात्र परिषद के अरविंद जांगिड़, मनोज मीणा, मुकेश सैनी, रामदेव सैनी आदि मौजूद थे।
संगठन में नई नियुक्तियां की गई। जिसमें बजरंग दल बूंदी शहर अध्यक्ष अंशुल सुमन, बूंदी शहर सुरक्षा प्रमुख आशाराम मीणा, जिला उपाध्यक्ष पप्पूलाल मेघवाल, राष्ट्रीय व्यापार परिषद के जिलाध्यक्ष रोशन बिलौची, जिला संरक्षक नंदसिंह सोलंकी को बनाया गया।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
तोगडिय़ा के बूंदी दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस के बड़े अधिकारी तोगडिय़ा के काफिले में शामिल रहे। सादा वर्दी में भी जवान तैनात रहे। टाइगर हिल पर खास चौकसी रखी गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो