scriptOMG: खाकी बनती है सारथी तब बैठ पाता है दूल्हा घोड़ी पर राजस्थान के इस जिले से पढ़िए ये ख़बर… | OMG: Dalit groom beaten during Marriage by upper caste | Patrika News

OMG: खाकी बनती है सारथी तब बैठ पाता है दूल्हा घोड़ी पर राजस्थान के इस जिले से पढ़िए ये ख़बर…

locationबूंदीPublished: Apr 25, 2018 02:28:33 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

दलित दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बैठने देने का मामला सामने आया करवर थाना क्षेत्र के बांसी गांव का मामला

OMG: Dalit groom beaten during Marriage by upper caste
करवर (बूंदी). करवर थाना क्षेत्र के बांसी गांव में मंगलवार देर रात दलित दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बैठने देने का मामला सामने आया है। ग्रामीण और पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांसी में बोरखेड़ा गांव से बारात आई थी। रात को निकासी निकालने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान का एक ऐसा

मंदिर जहां धूम्रपान करने पर शक्ति माता हो जाती है, नाराज..भुगतना पड़ता है, खामियाजा…आखिर क्या है इसके पीछे की परम्परा पढ़िए यह ख़बर

वे गांव में घूमने के दौरान दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतारने की बात पर अड़े रहे। मामला बढ़ता देख दूल्हे के परिजनों ने करवर थाना और बूंदी पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। सूचना पर करवर थानाधिकारी रामगिलास गुर्जर बांसी पहुंचे।
यह भी पढ़ें

हाल ए अस्पताल: हवा खानी है तो घर से लाओ पंखा…बीमारी से ज्यादा गर्मी से परेशान मरीज

उन्होंने गांव में पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू की। दूल्हे को घोड़ी पर बैठाया और निकासी शुरू कराई। रात 12 बजे पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। करवर थाना क्षेत्र के बांसी गांव में मामला सामने आने के बाद लोगो में गुस्सा व्याप्त है
यह भी पढ़ें

‘फोटो खेंच कर रख लेना फिर देखना सूरत…’ किसने कहा था…जानने के लिए पढ़े यह खबर

आजादी के ६७ साल बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के मामले सामने आते है बूंदी जिले में लगातार यह तीसरा मामला है जब दलित दूल्हे को निकासी के समय घोड़ी से उतारा गया
यह भी पढ़ें

अफसर शाही की लापरवाही से कुम्लाई सुखमहल की फुलवारी…मुग़ल शैली की तर्ज पर बनी फूल क्यारी अनदेखी का शिकार

हर बार मामले में पुलिस को दखल देना पड़ता है कई बार लड़ाई झगड़े और संघर्ष की स्थिति पैदा होती है जिससे पुलिस प्रसाशन के लिए मुसीबत बन जाती है पुलिस को मामले में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालना पड़ता है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो