ऑपरेशन अस्मिता : ड्रॉपआउट को शिक्षा से जोडऩे की शुरू हुई पहल
बूंदीPublished: Mar 11, 2022 12:36:40 pm
जिला कलक्टर ने रामनगर में किया सायंकालीन शिक्षण केंद्र का शुभारंभ


ऑपरेशन अस्मिता : ड्रॉपआउट को शिक्षा से जोडऩे की शुरू हुई पहल
बूंदी. रामनगर में अब बच्चे रोचक तरीके से खेल-खेल में पढऩा -लिखना सीखेंगे। न केवल बच्चे बल्कि वर्षों पहले पढ़ाई छोड़ चुके किशोर- किशोरी और बड़ी उम्र के स्त्री- पुरुष भी शिक्षा से जुड़ सकेंगे। रामनगर गांव में यह अनूठी शुरुआत ऑपरेशन अस्मिता के तहत शुरू की गई।
जिला कलक्टर रेणु जयपाल ने गुरुवार को रामनगर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सायंकालीन शिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया और उनसे वादा लिया कि रोज पढऩे आएंगे। कलक्टर की पहल पर जिले के कुछ गांवों में एक समुदाय विशेष में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर उन्हें शिक्षित और स्वावलंबी बनाकर समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए अभियान ऑपरेशन अस्मिता शुरू किया। इसी अभियान का हिस्सा सायंकालीन विद्यालय बना जो ड्रॉपआउट््स को जोडऩे और शिक्षा में रुचि रखने वाले महिला-पुरुषों को शिक्षा का मौका देगा। जिला कलक्टर जयपाल ने बताया कि शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए इन गांवों में विभिन्न स्तर पर कार्य किया जाएगा। सबसे पहले ड्रॉपआउट बच्चों को जोडऩे और उन्हें शिक्षा में नियमित करने का कार्य हाथ में लेते हुए रामनगर में इसकी शुरुआत की गई।
ग्रामीणों की रुचि और सुविधा के अनुसार शाम का रखा समय
ग्रामराज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से संचालित बालक- बालिका शिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। रामनगर कंजर कॉलोनी में ग्रामवासियों के बीच सायंकालीन शाला की शुरुआत कर उसी समुदाय की अर्चना को शिक्षक के रूप में नियुक्त किया। शिक्षण केंद्र का समय ग्रामीणों की रुचि और सुविधा के अनुसार शाम का रखा गया।
हाथों के रंगीन छापे बनाकर की सहभागिता व्यक्त
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर, समाज कल्याण विभाग से सुनील मीणा, संस्था निदेशक छैल बिहारी शर्मा, ग्राम राज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान कोऑर्डिनेटर मनीषा मीणा, प्रीति दुवानी, कृष्णा शर्मा, पायल कंवर, वीरभान ङ्क्षसह हाड़ा, पूजा हाड़ा मौजूद रहे। अस्मिता अभियान के तहत शुरू हुए इस शिक्षण केंद्र में जिला कलक्टर एवं विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर स्वरूप अपने हाथों के रंगीन छापे बनाकर कार्यक्रम में सहभागिता व्यक्त की। ग्रामीण वीरमदेव, बालकदास ने जिला कलक्टर की इस पहल पर उनका स्वागत किया।
गलियों में घूमी कलक्टर
रामनगर के दौरे पर गई कलक्टर गलियों में पैदल घूमी और जायजा लिया। ग्रामीणों से बातचीत की और आह्वान किया कि वह बदलाव की इस पहल में सहभागी बनें। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ऑपरेशन अस्मिता शुरू करने पर साधुवाद दिया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह सहयोग कर समाज के विकास के लिए तत्पर रहेंगे।