scriptचार हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा | Patrika News
बूंदी

चार हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा

रामगंजबालाजी. बूंदी एसीबी टीम ने सोमवार को तहसील में कार्रवाई करते हुए रायथल तहसील के कार्यवाहक पटवारी हेमन्त पालीवाल को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

बूंदीOct 01, 2024 / 11:59 am

Narendra Agarwal

चार हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा

कार्रवाई करती एसीबी की टीम

बूंदी.रामगंजबालाजी. बूंदी एसीबी टीम ने सोमवार को तहसील में कार्रवाई करते हुए रायथल तहसील के कार्यवाहक पटवारी हेमन्त पालीवाल को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

उसने गैर खातेदारी जमीन को खातेदारी में दर्ज करने के बदले यह राशि मांगी थी। पालीवाल मूलरूप से गोठड़ा में पदस्थापित है। उसके पास रायथल तहसील का अतिरिक्त कार्यभार था। बूंदी एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी गैर खातेदारी की भूमि को खातेदारी में दर्ज करवाने की एवज में पटवारी हेमंत पालीवाल 5 हजार की रिश्वत मांग रहा है।
रिश्वत नहीं देने पर परेशान कर रहा है। शिकायत के सत्यापन के दौरान पटवारी ने परिवादी से 1 हजार रिश्वत के रूप में वसूल लिए। शेष चार हजार रुपए की राशि लेते हुए उसे तहसील परिसर में दबोच लिया। एसीबी उसकी सम्पति की जांच कर रही है।

Hindi News / Bundi / चार हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो