scriptयहां काम के बोझ के तले दबे पटवारी | Patwari under the burden of work here | Patrika News

यहां काम के बोझ के तले दबे पटवारी

locationबूंदीPublished: Jul 18, 2018 03:45:31 pm

Submitted by:

Devendra

नैनवां तहसील के तीन चौथाई पटवार मंडल पटवारी विहीन बने हुए है। पटवार मंडलों में पटवारी नहीं होने से राजस्व सम्बंधी सारे कार्य ठप पड़े होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

Patwari under the burden of work here

यहां काम के बोझ के तले दबे पटवारी

नैनवां. बूंदी. नैनवां तहसील के तीन चौथाई पटवार मंडल पटवारी विहीन बने हुए हंै। पटवार मंडलों में पटवारी नहीं होने से राजस्व सम्बंधी सारे कार्य ठप पड़े होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
प्रशासन द्वारा भी रिक्त पड़े पटवार मंडलों में पटवारियों की व्यवस्था नहीं कर पाने से किसानों को नकलें नही मिल पा रही। छात्रों के प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे। क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमणों की है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सबसे ज्यादा बाधित हो रही है। जमाबंदी का काम ठप पड़ा है। तहसील क्षेत्र में पचास पटवार मंडल है। जिनमें से 36 पटवार मंडलों में पटवारियों के पद रिक्त पड़े हैं। जिससे 14 पटवारियों पर ही पचास पटवार मंडलों का बोझ लाद रखा है।
यह है स्थिति
तहसील में मात्र 14 पटवारी ही नियुक्त होने से 14 पटवारियों में ही 50 पटवार मंडलों का कार्यभार बांटने से स्थित यह बनी हुई है कि रजलावता पटवार मंडल के पटवारी रामकेश मीणा के पास तो 6 पटवार मंडलों रजलावता, नाहरगंज, बालापुरा, नैनवां प्रथम, नैनवां द्वितीय व गंभीरा का कार्यभार दे रखा है। बामनगांव के पटवारी रतन सिंह पंवार के पास भी पांच पटवार मंडलों बामनगांव, बटावदी, समीधी, करवर व कैथूदा का कार्यभार है।
तीन पटवारियों दुगारी के महावीर प्रसाद शर्मा, सादेड़ा के बाबूलाल मीणा व जरखोदा के पटवारी भैरूलाल बैरवा को चार-चार पटवार मंडलों का कार्यभार दे रखा है। बाकी नौ पटवारियों को तीन-तीन पटवार मंडलों का कार्यभार दे रखा है।
इन पटवार मंडलोंं में नहीं पटवारी
धानुगांव, मानपुरा, सीसोला, कोरमा, नाहरगंज, बालापुरा, नैनवां प्रथम, नैनवां द्वितीय, गंभीरा, बम्बूली, माणी, कुम्हारिया, खजूरा, खजूरी, गुढासदावर्तिया, बाछोला, कालामाल, भजनेरी, खानपुरा, बटावदी, समीधी, करवर, कैथूदा, नीमखेड़ा, तलवास, लाम्बाबरड़ा, जेतपुर, पीपल्या, बसोली, कालाहेड़ा, रेठोदा, सहण, खैरूणा, डोडी, मोड़सा, गुढ़ादेवजी पटवार मंडल पटवार विहीन बने हुए है।
प्रशिक्षुओं को हटाते ही बढ़ गई परेशानी
तहसील में एक माह पूर्व तक सात प्रशिक्षु पटवारियों सहित 25 पटवारी नियुक्त थे। प्रशिक्षु पटवारियों का प्रशिक्षण अवधि समाप्त हो जाने से कार्यमुक्त हो जाने व पहले से नियुक्त 18 पटवारियों में से चार को अन्य तहसीलों में नियुक्त कर दिए जाने से तहसील में 14 पटवारी ही रह गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो