script

छुट्टी के दिन एटीएम की कतारों में लगा रहा शहर

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 28, 2016 05:15:00 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

केन्द्र सरकार की कालेधन के खिलाफ नोटबंदीकरण की पहल बदइंतजामी के कारण लोगों की परेशानी का कारण बन रही है।

केन्द्र सरकार की कालेधन के खिलाफ नोटबंदीकरण की पहल बदइंतजामी के कारण लोगों की परेशानी का कारण बन रही है। रविवार को छुट्टी के दिन एटीएम पर भीड़ का दबाव होने से बैंक शाखाओं में कैश का संकट खड़ा हो गया। 
शहर में इक्का-दुक्का एटीएम ही खुले रहे बाकि के शटर डाउन रहे। ऐसे में लोग लंबी कतारों में घंटों पैसे लेने के लिए खड़े रहें। बैंकों की ओर से भी इस दिशा में कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मौसम सर्दी का है लेकिन दोपहर में तेज धूप के चलते लोगों को कतार में खड़े होना मुश्किल हो रहा था। वहीं महिलाओं के लिए भी अलग से कतार नहीं लगने से परेशानी सामने आई। 
बड़ी संख्या मेंं एटीएम से ट्रांजेक्शन के लिए युवतियां भी पहुंची, लेनिक उनके लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गई। एसबीबीजे एटीएम में रविवार को करीब 16 लाख का कैश डलवाया गया जहां सुबह से ही लोगों की भीड़ नजर आई। इधर, शहर नैनवां रोड, कृषि उपज मंडी रोड, गोपाल सिंह प्लाजा में लगे एटीएम बंद रहे। 

ट्रेंडिंग वीडियो