Drinking Waterको लेकर पालिकाध्यक्ष के समक्ष जताई नाराजगी
शहर के वार्ड 12 में पंचमुखी हनुमान मन्दिर मोहल्ला व गुर्जरों की गली में पिछले कई दिनों से पेयजल समस्या का सामना कर रही महिलाओं का आक्रोश सोमवार को फूट
-महिलाओं ने पालिकाध्यक्ष को बताई समस्या
कापरेन. शहर के वार्ड 12 में पंचमुखी हनुमान मन्दिर मोहल्ला व गुर्जरों की गली में पिछले कई दिनों से पेयजल समस्या का सामना कर रही महिलाओं का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा। महिलाओं ने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर पालिका अध्यक्ष मुकेश मीणा के समक्ष नारजगी जताते हुए समस्या से अवगत कराया। वार्डवासी महिला ममता बाई, धापू बाई, मीना कुमारी, फोरन्ता बाई, सीमा, नमकीन बाई, मूर्ति बाई व बिमला बाई आदि ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से नलों में गंदा पानी आ रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। पेयजल विभाग को गंदे पानी की समस्या बताई गई तो विभाग ने पेयजल आपूर्ति भी बन्द कर दी है। जिसके चलते अब वार्ड की महिलाएं पेयजल के लिए इधर-उधर भटक रही हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि नहाने धोने के लिए भी घरो में पानी नही मिल रहा है। महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्दी ही समस्या का समाधान नहीं तों मजबूरन आन्दोलन करना पड़ेगा। बाद में पालिकाध्यक्ष ने मोहल्ले में टैंकर भेजकर पेयजल की व्यवस्था की। साथ ही पेयजल विभाग के जेईएन को पेयजल आपूर्ति में सुधार करने के निर्देश दिए। पालिकाध्यक्ष मीणा ने बताया कि मोहल्ले की कुछ महिलाएं पेयजल आपूर्ति की समस्या लेकर आई थी। टैंकर भेजकर पानी की आपूर्ति करवाई है।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज