scriptहरियाली के अभियान में पौधे रोपकर निभाई भागीदारी | Planting plantation in the campaign of greenery | Patrika News

हरियाली के अभियान में पौधे रोपकर निभाई भागीदारी

locationबूंदीPublished: Aug 02, 2019 03:45:44 pm

Submitted by:

Devendra

कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को पत्रिका के हरियाळो राजस्थान कार्यक्रम समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ।

Planting plantation in the campaign of greenery

हरियाली के अभियान में पौधे रोपकर निभाई भागीदारी

पेचकीबावड़ी. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को पत्रिका के हरियाळो राजस्थान कार्यक्रम समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी थे व अध्यक्षता तहसीलदार भावना सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी आर के गुप्ताव भामाशाह अम्बेडकर मंच के अध्यक्ष श्योराज सिंह मीणा थे। कार्यक्रम की शुरुवात में अतिथियों ने सरस्वती की तस्वीर पर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्राचार्य राजराजेश्वर विजय एसहायक प्राचार्य जयराम सिंह मीणा व मधुबाला मीणा ने अतिथियों का तिलक लगाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि सभी अच्छी पढ़ाई के साथ प्रकृति के अनुरूप हर वर्ष विद्यालय प्रांगण व सार्वजनिक स्थानों पर पेड़ लगाकर लोगों को हरियाली लाने में अपना योगदान देने के लिए जागृति लाएं। कार्यक्रम के दौरान 21 पौधे लगाए गए।
बड़ाखेड़ा. कस्बे के उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान पत्रिका के हरयालो राजस्थान अभियान के तहत शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्राचार्या आशा मीणा, शिक्षक छीतरलाल प्रजापत, भंवर सिंह हाडा, महावीर मेघवाल, गुलाबचन्द वर्मा, रूपचन्द मीणा व छात्रों द्वारा पौधारोपण करके सुरक्षा का संकल्प लिया। वही रेबारपुरा बस्ती के कल्याण वाटिका में रेबारी समाज ने पौधारोपण किया। वही माखीदा ग्राम पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर सरपंच पवन मीणा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधारोपण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो