बूंदी

इस मेगा हाई-वे पर सम्भल कर जाएं वरना…

नगरपालिका की ओर से मेगा हाई-वे के किनारे खुले में कचरा डालकर जलाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बूंदीDec 06, 2019 / 03:48 pm

Devendra

इस मेगा हाई-वे पर सम्भल कर जाएं वरना…

लाखेरी. नगरपालिका की ओर से मेगा हाई-वे के किनारे खुले में कचरा डालकर जलाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पालिका प्रशासन की ओर से मेगा हाई-वे बायपास के माण्डूपा बालाजी के नजदीक, रेलवे स्टेशन बायपास पर एसीसी ट्रक पार्किंग के नजदीक सहित कई स्थानों पर खुले में कचरा डाला जा रहा है। कचरा निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं होने से कचरा सडक़ पर फैलता रहता है। गुरुवार को भी माण्डूपा बालाजी के समीप खुले में डाले गए कचरे को आग लगाकर नष्ट किया गया। कचरे से निकलने वाला धुआं चारों तरफ फैल गया। इससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर जिस स्थान पर कचरे को जलाया जा रहा है वहां पर पहाड़ी भी स्थित है। उस पर घने पेड़ भी है। आग हवा के रूख के साथ विकराल रूप धारण कर किसी भी दिन वन संपदा को अपनी चपेट में ले सकती है। लोग कई बार खुले में कचरा डालने को लेकर गहरी आपत्ति दर्ज करा चुके है। बिशनपुरा के समीप ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर पालिका ने योजना भी बनाई थी, लेकिन वह ३-४ वर्षो से फाइलों से बाहर ही नहीं निकल पाई।

Home / Bundi / इस मेगा हाई-वे पर सम्भल कर जाएं वरना…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.