scriptपुलिस दिवस : शीश झुका कर शहीदों को किया नमन | Police Day, Parade, Salute, Martyr, Jawan, Naman, Tribute, Program | Patrika News

पुलिस दिवस : शीश झुका कर शहीदों को किया नमन

locationबूंदीPublished: Oct 21, 2019 12:31:44 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

शहर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में सोमवार को पुलिस दिवस मनाया गया। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने इस दौरान देश भर में शहीद हुए 293 जवानों के नामो का उल्लेख किया और परेड की सलामी

पुलिस दिवस : शीश झुका कर शहीदों को किया नमन

पुलिस दिवस : शीश झुका कर शहीदों को किया नमन

– पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की
बूंदी. शहर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में सोमवार को पुलिस दिवस मनाया गया। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने इस दौरान देश भर में शहीद हुए 293 जवानों के नामो का उल्लेख किया और परेड की सलामी लेकर शहीद हुए जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सशस्त्र जवानों ने तीन हवाई फायर कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियो ने जवानों को पुष्पांजलि दी। कार्यक्रम में मौजूद सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से पुलिस अधीक्षक मिली। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थानों व लाइन सहित अन्य जगहों पर श्रमदान भी किया गया। श्रमदान में कर्मचारियों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया और देर तक श्रमदान कर स्वच्छता की अपील की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह, पुलिस उप अधीक्षक मनोज शर्मा, थानाधिकारी घनश्याम मीणा, सदर थानाधिकारी लोकेन्द्र पालीवाल सहित पुलिस उप अधीक्षक व थानाधिकारी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो