scriptपॉश कॉलोनी में चार दिन से भरा था नाले का गंदा पानी, निकासी होने से लोगों ने ली राहत | posh kolonee mein chaar din se bhara tha naale ka ganda paanee, nikaas | Patrika News

पॉश कॉलोनी में चार दिन से भरा था नाले का गंदा पानी, निकासी होने से लोगों ने ली राहत

locationबूंदीPublished: May 18, 2019 08:46:50 pm

शहर की पॉश कॉलोनी गायत्री नगर की एक गली में नाले के गंदे पानी की निकासी शनिवार शाम को चार दिन बाद हो पाई।

posh kolonee mein chaar din se bhara tha naale ka ganda paanee, nikaas

पॉश कॉलोनी में चार दिन से भरा था नाले का गंदा पानी, निकासी होने से लोगों ने ली राहत

बूंदी. शहर की पॉश कॉलोनी गायत्री नगर की एक गली में नाले के गंदे पानी की निकासी शनिवार शाम को चार दिन बाद हो पाई। पानी की निकासी होने के बाद मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली। मोहल्ले के मुकेश मारवाल, महेश मेहता ने बताया कि चार दिन से मुख्य नाला जाम हो रहा है। जिसमें लंकागेट व खोजागेट का पानी आता है। नाला जाम होने से पूरी गली में पानी भर गया है। करीब डेढ़ से दो फीट पानी भरा होने से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। नाले के गंदे पानी की बदबू व मच्छरों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लोगों को गंदे नाले में होकर निकलना पड़ रहा है। इस मामले में नगर परिषद को शिकायत की है। इस पर शनिवार दोपहर को नगर परिषद सभापति महावीर मोदी व कनिष्ठ अभियंता जोधराज मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाले का जाम खुलवाने के लिए कार्य शुरू करवाया। कनिष्ट अभियंता मीणा ने बताया कि सडक़ किनारे जेसीबी मशीन से खुदाई कराई। जिसमें नाले में गंदगी फंसी होने से जाम होना पाया गया। इस पर नाले से कचरा निकाल दिया। इसके बाद पानी की निकासी सुचारू रूप से हो गई। अभियंता ने बताया कि पानी की निकासी होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो