शादी में आलू की सब्जी में आलू नहीं दिखे तो चल गए लात-धूंसे
दो जख्मी, 60 जनों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
बूंदी
Published: May 19, 2022 08:43:02 pm
लाखेरी. आपने सुना है कि आलू की सब्जी में आलू नहीं दिखे और सिर्फ तरी आई हो और इस बात को लेकर विवाद हो गया हो। बात अजीब है लेकिन ऐसा ही हुआ है बूंदी जिले के लाखेरी में। यहां कस्बे के हाथीदुंबा में एक शादी समारोह में उस समय हंगामा और हाथापाई हो गई जब खाना खाने आए लोगों को खाने के दौरान आलू की सब्जी में तरी झोल नजर आया और आलू के टुकड़े नजर नहीं आए। झगड़े में दो जने जख्मी हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथीदुंबा निवासी प्रभुलाल बैरवा के पुत्र की शादी थी और मकान के पीछे खेत में खाना चल रहा था। रात 9 बजे करीब वार्ड पार्षद निशा वर्मा व उसके नंदोई योगेश वर्मा सहित अन्य रिश्तेदार खाना खा रहे थे। वेटर परोसगारी कर रहे थे। आलू की सब्जी में आलू नहीं दिखे तो नोकझोंक हो गई। मामला हाथापाई में बदल गया।
लड़ाई झगड़े में सब्जी रायते की बाल्टी फेंक दी और मांगलिक कार्यक्रम हंगामे में तब्दील हो गया। सूचना पर लाखेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। पुलिस ने पार्षद निशा वर्मा की ओर से आयोजक प्रभुलाल वर्मा, उसके भाई सहित 13 नामजद लोगों व 30-40 अन्य के विरुद्ध मारपीट, छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया है।
वहीं आयोजक प्रभुलाल की ओर से पार्षद निशा वर्मा, उसके पिता ओम प्रकाश, योगेश वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों के एक-एक जने योगेश वर्मा व मनीष कुमार घायल हो गए, जिन्हें कोटा रैफर किया। थानाधिकारी धर्माराम चौधरी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के लोगों को शांतिभंग की आशंका के चलते पाबंद करवाया है।

शादी में आलू की सब्जी में आलू नहीं दिखे तो चल गए लात-धूंसे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
