scriptसरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार है हम…आखिर क्यो भडक़े मंत्रालयिक कर्मचारी | Protest protests continued boycott of state ministerial workers | Patrika News

सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार है हम…आखिर क्यो भडक़े मंत्रालयिक कर्मचारी

locationबूंदीPublished: Sep 07, 2018 07:59:34 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

तीसरे दिन भी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर किया विरोध प्रदर्शन

Protest protests continued boycott of state ministerial workers

सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार है हम…आखिर क्यो भडक़े मंत्रालयिक कर्मचारी

बूंदी. प्रदेशव्यापी आह्वान पर लामबंद मंत्रालयिक कर्मचारियों का तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रर्दशन जारी रहा। लंबित मांगों को लेकर राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के बैनर तले शुक्रवार को भी रैली निकाली
यह भी पढ़ें

अवैध पार्सल ले जाने की कलई खुलती देख कोटा रोडवेज डिपो का ड्राइवर आया बैकफुट पर…क्या है पूरा माजरा पढ़िए यह खबर

सभा में कर्मचारियों ने एक स्वर में सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कहा कि कर्मचारी अपने अधिकारो के लिए सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार है। आ्रका्रेशित कर्मचारी एकजुट होकर विभिन्न मार्गेा से होते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट स्थित नॉलेज पार्क पहुंचे।
यह भी पढ़ें

आर पार की लड़ाई को तैयार मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सरकार को दी चेतावनी…विशाल रैली निकाली,किया प्रदर्शन

रैली में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। रैली में महिला कर्मचारियों की भागीदारी भी देखने को मिली। सभा के रूप में तब्दिल हुई रैली में शामिल रामस्वरुप राठौर, महेश मेहता, ऋतुराज दाधीच, राकेश शर्मा, चंदन पंचोली शिवराज सैनी, शंकरलाल सैनी, सहित अनेक विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सम्बोधित करते हुए सरकार के विरुद्ध भारी आका्रेश जताया
यह भी पढ़ें

जुबां पर आया राजनीति का काला सच, चुनाव में पैसे वालों को मिलता है टिकट, बेबाक बोले युवा

और चेतावनी देते हुए कहा कि गत वर्ष हुए समझौते को तत्काल लागू नहीं किया गया तो सरकार को इसके परिणाम भुगतने होगें। जिला प्रवक्ता राकेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश स्तर पर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। सरकार ने जल्द कर्मचारियों की मांगो पर ध्यान नही दिया गया तो आन्दोलन जारी रहेगा।
सभा में कर्मचारियों ने एक स्वर में सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कहा कि कर्मचारी अपने अधिकारो के लिए सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार है। आ्रका्रेशित कर्मचारी एकजुट होकर विभिन्न मार्गेा से होते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट स्थित नॉलेज पार्क पहुंचे।

ट्रेंडिंग वीडियो