scriptराज्यमंत्री चांदना ने बूंदी में अधिकारियों को दिए यह निर्देश, चुस्त-दुरुस्त रहे सरकारी मशीनरी | raajyamantree chaandana ne boondee mein adhikaariyon ko die yah nirdes | Patrika News
बूंदी

राज्यमंत्री चांदना ने बूंदी में अधिकारियों को दिए यह निर्देश, चुस्त-दुरुस्त रहे सरकारी मशीनरी

युवा मामले, खेल-कौशल, नियोजन, उद्यमिता, परिवहन एवं सैनिक कल्याण राज्यमंत्री अशोक चांदना गुरुवार को बूंदी आए, आचार संहिता समाप्त होने के बाद सरकारी मशीनरी को फिर से चुस्त-दुरुस्त रहने के निर्देश दिए।

बूंदीJun 14, 2019 / 09:52 pm

पंकज जोशी

raajyamantree chaandana ne boondee mein adhikaariyon ko die yah nirdes

राज्यमंत्री चांदना ने बूंदी में अधिकारियों को दिए यह निर्देश, चुस्त-दुरुस्त रहे सरकारी मशीनरी

बूंदी. युवा मामले, खेल-कौशल, नियोजन, उद्यमिता, परिवहन एवं सैनिक कल्याण राज्यमंत्री अशोक चांदना गुरुवार को बूंदी आए, आचार संहिता समाप्त होने के बाद सरकारी मशीनरी को फिर से चुस्त-दुरुस्त रहने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में सरकारी योजनाओं की प्रगति जांची। उन्होंने कहा कि हिण्डोली क्षेत्र को भी चम्बल का पानी मिले, ऐसे योजना बनाकर सरकार को भेजो।जिससे कि लोगों को पीने के पानी के लिए मारा-मारा नहीं फिरना पड़े। जिले के सभी जलाशयों में उनकी पूरी जल संग्रहण क्षमता का लाभ लेने के लिए डी-सिल्टिंग का प्लान तैयार किया जाए। जिससे कि इन्हें फिर से अधिक जल संचय लायक बनाया जा सके। मंत्री ने इसके भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने पेयजल, सिंचाई परियोजनाओं एवं विद्युत संबंधी परियोजना की प्रगति की समीक्षा भी की। बैठक में जिला कलक्टर रुक्मणि रियार, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, नैनवां प्रधान प्रसन्न बाई, पूर्व जिला परिषद सदस्य सतीश गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश जोशी, एडीएम (सीलिंग) शिवदत्त गौड़, एसीइओ करतार सिंह आदि मौजूद थे।

Home / Bundi / राज्यमंत्री चांदना ने बूंदी में अधिकारियों को दिए यह निर्देश, चुस्त-दुरुस्त रहे सरकारी मशीनरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो