बूंदी

फ्लाईओवर बनने पर मिलेगी राहत, हिण्डोली एवं बसोली जंक्शन पर बनेगा

एनएच 52 से हिण्डोली कस्बे व नैनवां मार्ग को जोडऩे वाले मुख्य मार्ग एवं एनएच 52 से बसोली मोड एनएच 148 डी

बूंदीJun 14, 2018 / 12:30 pm

Nagesh Sharma

फ्लाईओवर बनने पर मिलेगी राहत, हिण्डोली एवं बसोली जंक्शन पर बनेगा

हिण्डोली. एनएच 52 से हिण्डोली कस्बे व नैनवां मार्ग को जोडऩे वाले मुख्य मार्ग एवं एनएच 52 से बसोली मोड एनएच 148 डी पर फ्लाई ओवर बनाया जाएगा। फ्लाईओवर की डीपीआर बनाने का कार्य एक कम्पनी ने शुरू कर दिया है।
एनएच 52 हिण्डोली गैस गोदाम होते हुए कस्बे में जाने वाले पुराने एनएच 12 एवं नैनवां जाने वाले एनएच 148-डी का मार्ग एक ही स्थान पर होने के कारण एवं खतरनाक घुमाव होने से यहां पर आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं एनएच 52 से बसोली की ओर जाने वाले एनएच 148 डी जंक्शन पर भी आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।

बसोली मोड जंक्शन में तो बसोली से बूंदी जाने वाले वाहनों को काफी दूर तक गलत दिशा में चलकर कट पर होते हुए सही दिशा में आना पड़ता है। जिससे बूंदी से आने वाले वाहनों से गलत दिशा में चलने वाले वाहनों की भिड़न्त हो जाती है। दोनों स्थानों पर फ्लाई ओवर बनाने को लेकर काफी समय से कस्बे के लोग आंदोलनरत हैं। राजस्थान पत्रिका ने भी समय-समय पर मामला उठाया था। इसके बाद प्रस्ताव तैयार कर दिल्ली भेजे गए हैं। लोगों का कहना था कि फ्लाई ओवर बनने एक ओर जहां दुर्घटनाओं में कमी आएगी। वहीं लोगों के लिए यातायात भी सुगम हो सकेगा।

सर्वे की रिपोर्ट के बाद बजट होगा स्वीकृत
एनएचएआई के जानकार सूत्रों की माने तो हिण्डोली एवं बसोली मोड़ दोनों खतरनाक जोन पर बने हुए है। यहां पर फ्लाई ओवर बनाने के लिए एनएचएआई ने प्रस्ताव तैयार कर दिल्ली भेजे हैं। वहीं एक कम्पनी सर्वे कर रही है। कहां पर फ्लाईओवर बनेगा, कितनी भूमि अवाप्त होगी और परियोजना में कितना खर्चा आएगा इसका सर्वे में उल्लेख होगा।

एनएचएआई 148डी समन्वयक एमएल कलवार का कहना है कि एनएच 52 बसोली मोड़ एवं हिण्डोली कट पर फ्लाई ओवर बनाने के लिए डीपीआर एक कम्पनी द्वारा तैयार की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद टेण्डर प्रक्रिया शुरू होगी। जल्द ही फ्लाई ओवर का काम शुरू होने की संभावना रहेगी।

 

Home / Bundi / फ्लाईओवर बनने पर मिलेगी राहत, हिण्डोली एवं बसोली जंक्शन पर बनेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.