script

सप्ताह भर से पड़े ढ़ेरों से लिए नमूने नहीं हुई खरीद किसान हुए मायूस

locationबूंदीPublished: Apr 26, 2019 09:18:40 pm

गौण मंडी में संचालित एफ सीआई समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम पहुंचीं और चमकहीन गेहूं के ढेरों में से नमूने लिए।

saptaah bhar se pade dheron se lie namoone nahin huee khareed kisaan h

सप्ताह भर से पड़े ढ़ेरों से लिए नमूने नहीं हुई खरीद किसान हुए मायूस

सप्ताह भर से पड़े ढ़ेरों से लिए नमूने नहीं हुई खरीद किसान हुए मायूस
कापरेन. गौण मंडी में संचालित एफ सीआई समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम पहुंचीं और चमकहीन गेहूं के ढेरों में से नमूने लिए। गौण मंडी में दोपहर को खाद्य विभाग की टीम पहुंची और करीब एक सप्ताह से पड़े ढेरो में पहुंचकर नमूने लिए। एफ सीआई के किस्म निरीक्षक मुकेश मीणा ने बताया कि नमूनों की जांच होने के बाद ही आगे से निर्देश मिलने पर खरीद के सम्बंध में निर्णय किया जाएगा। उधर शुक्रवार को भी बरसात में भीगे गेहूं के ढेरों की खरीद शुरू नहीं होने से किसानों में मायूसी रही। खरीद केंद्र पर करीब पंद्रह सौ क्विंटल गेहूं अब भी चमकहीन होने से पड़े हुए है। किसानों का कहना है कि 90 फ ीसदी खराबा वाले गेहूं की खरीद करने के आदेश जारी होने के बावजूद खरीद नहीं की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो