scriptRanipura में प्राचीन सगस महाराज की Bawdi में किया श्रमदान | Shraddha performed in the Bawdi of ancient Sagas Maharaj in Ranipura | Patrika News
बूंदी

Ranipura में प्राचीन सगस महाराज की Bawdi में किया श्रमदान

राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार के प्रयास पर अमृतं जलम् अभियान के तहत शनिवार को सुबह रानीपुरा गांव में स्थित प्राचीन सगस महाराज की बावडी़ में एक दर्जन से अधिक पुरुषों ने भागीदारी निभाई।

बूंदीJun 22, 2019 / 12:52 pm

पंकज जोशी

Shraddha performed in the Bawdi of ancient Sagas Maharaj in Ranipura

रानीपुरा में प्राचीन सगस महाराज की बावड़ी में किया श्रमदान

भण्डेड़ा. राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार के प्रयास पर अमृतं जलम् अभियान के तहत शनिवार को सुबह रानीपुरा गांव में स्थित प्राचीन सगस महाराज की बावडी़ में एक दर्जन से अधिक पुरुषों ने भागीदारी निभाई। श्रमवीरों ने प्राचीन बावड़ी में जमा कचरे को झाडू़ लगाकर एकत्रित किया। श्रमवीरों ने भगवान शनिदेव के जयघोष लगाते हुए कचरे को तगारियों में भरकर उत्साह के साथ बाहर निकाला। श्रमवीरों ने जलस्रोत सरंक्षण का संकल्प लेते हुए बावड़ी के आसपास की गंदगी को साफ किया। ग्रामीणों ने पत्रिका की मुहिम की सराहना की व कहां प्राचीन जलस्रोतों की सुध में जलसंकट से निजात दिलाने में अच्छी पहल साबित हो सकेगी। भागीरथों ने जमकर श्रमदान किया।
इस दौरान एक दर्जन से अधिक श्रमवीरों में रामलाल सैनी, हेमराज सैनी, मनोज सैनी, राजवीर सैनी, मेघराज नागर, महावीर सैनी, सुरेश सैनी, रमेश सैनी, गिरीराज सैनी, महावीर मान्दोलिया, बबलू बैरागी, लोडक़ीलाल माली, रमेश रूवाला, सत्यनारायण सैनी, प्रेमशंकर सैनी आदि नवयुवक सहित मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो