scriptसूरज की किरणों के चढऩे के साथ बढ़ा श्रमवीरों का जोश, फिर जो हुआ सब ने देखा | sooraj kee kiranon ke chadhane ke saath badha shramaveeron ka josh, ph | Patrika News
बूंदी

सूरज की किरणों के चढऩे के साथ बढ़ा श्रमवीरों का जोश, फिर जो हुआ सब ने देखा

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत मंगलवार को कस्बें में भण्डेड़ा-बांसी मुख्य मार्ग पर स्थित तलाई में सुबह सुरज की चढ़ती किरणों के साथ ही चार दर्जन से अधिक श्रमवीर तगारियां फावड़े लेकर तलाई में पहुंचे।

बूंदीJun 11, 2019 / 02:14 pm

पंकज जोशी

sooraj kee kiranon ke chadhane ke saath badha shramaveeron ka josh, ph

सूरज की किरणों के चढऩे के साथ बढ़ा श्रमवीरों का जोश, फिर जो हुआ सब ने देखा

भण्डेड़ा. राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत मंगलवार को कस्बें में भण्डेड़ा-बांसी मुख्य मार्ग पर स्थित तलाई में सुबह सुरज की चढ़ती किरणों के साथ ही चार दर्जन से अधिक श्रमवीर तगारियां फावड़े लेकर तलाई में पहुंचे। किसी ने जमा कचरे को एकत्रित करके तगारियां भरी तो किसी ने कंटीली झाडियों व बम्बूलों को हटाया। तलाई के पेटे व दीवारों के पास फैल रहे कचरें को मानव शृंखला बनाकर बाहर निकाला। ज्यों-ज्यों सूरज की किरणें चढ़ती गई त्यों ही श्रमवीरों का कारवां भी बढ़ता गया। कस्बे के श्रमवीरों ने उत्साह से तलाई में श्रमदान किया। श्रमवीरों ने भगवान के जयघोष करते हुए तलाई में श्रमदान किया। जलस्रोत सरंक्षण में पत्रिका के अभियान की ग्रामीणों ने सराहनीय बताते हुए प्राचीन जलाशयों की सुध व विभाग का भी ध्यान इन जलस्रोत के बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका है। श्रमदान में भागीरथी ओमप्रकाश जोशी, बद्रीलाल पुरोहित, राजेन्द्र तिवाड़ी, हनुमान साहू, हनुमान तिवाड़ी, रमेशचंद पंचोली, जगदीश जोशी, रामलक्ष्मण शर्मा, हनुमान प्रसाद साहू, सत्यनारायण जोशी, प्रहलाद शर्मा, कमलकुमार गुर्जर, दीपा जोशी आदि श्रमवीर उपस्थित थे।

Home / Bundi / सूरज की किरणों के चढऩे के साथ बढ़ा श्रमवीरों का जोश, फिर जो हुआ सब ने देखा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो