scriptStir In Education Department Because RKSMBK 300 Exam Paper Fell On The Way Before Examination | शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, इस परीक्षा से पहले रास्ते में गिरा पेपर का लिफाफा | Patrika News

शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, इस परीक्षा से पहले रास्ते में गिरा पेपर का लिफाफा

locationबूंदीPublished: Oct 29, 2023 02:41:53 pm

Submitted by:

Akshita Deora

राजस्थान के शिक्षा के बढ़ते कदम (आरकेएसएमबीके) के तहत ग्राम पंचायत बड़गांव के सीनियर सेकंडरी विद्यालय में शुक्रवार दोपहर को एक शिक्षक सौराज लाल मीना ने टैम्पो में पेपर का लिफाफा रखकर भेजा था, लेकिन रास्ते में लिफाफा गिर गया।

rksmbk_exam_paper.jpg

राजस्थान के शिक्षा के बढ़ते कदम (आरकेएसएमबीके) के तहत ग्राम पंचायत बड़गांव के सीनियर सेकंडरी विद्यालय में शुक्रवार दोपहर को एक शिक्षक सौराज लाल मीना ने टैम्पो में पेपर का लिफाफा रखकर भेजा था, लेकिन रास्ते में लिफाफा गिर गया, जो शनिवार को भी नहीं मिला। पेपर नहीं मिलने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

जानकारी अनुसार एक शिक्षक ने ग्राम पंचायत बड़गांव के पीईईओ क्षेत्र के करीब तीन सौ पेपर का लिफाफा आएकेसएमबीके परीक्षा का हिण्डोली से एक टैम्पो में रखकर बड़गांव के सीनियर सेकंडरी विद्यालय में भिजवाया था, लेकिन दोपहर को दबलाना से आगे व सूहरी के बीच रास्ते में पेपर का लिफाफा गिर गया। जब टैम्पो चालक बड़गांव पहुंचा तो उसने पेपर नहीं दिखे। वह तत्काल शिक्षकों को लेकर वापस तलाशने के लिए लौटा। साथ में अन्य लोगों ने भी तलाशी में मदद की। शाम तक पेपर तलाशने का प्रयास किया, लेकिन पेपर नहीं मिलने बाद में शनिवार सुबह प्रधानाचार्य ने सूचना हिण्डोली मुय ब्लाक शिक्षा अधिकारी को दी। इस पर मुय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को पेपर गुम होने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें

Chandrayaan 3 Quiz: 10 सवाल के सही जवाब देने पर ISRO देगा 1 लाख के पुरस्कार, ऐसे लें भाग




जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र व्यास, बूंदी के मुय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश जोशी, मुय लोक शिक्षा अधिकारी अनीता मीणा, ब्लॉक आरपी योगेश शर्मा भी यहां पहुंचे। एवं बड़गांव विद्यालय के प्रधानाचार्य माया गुर्जर व शिक्षक को बुलाकर पेपर गुम होने की जानकारी ली, जिस पर उन्होंने सारा वाक्या बताया। उल्लेखनीय है कि राजकीय विद्यालयों में 31 अक्टूबर से कक्षा तीन से आठवीं तक के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जानी है।

तलाश में जुटे शिक्षक
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दबलाना से सूहरी के बीच बंडल गिरा है। वह किसी ने उठा लिया है, लेकिन शुक्रवार शाम तक पता नहीं चल पाया ।शनिवार को पूरे टीम पेपर तलाश में लगी है।शीघ्र पेपर मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

मोबाइल लूटकर भागे लुटेरे ने पासवर्ड क्रैक करके उसी फोन से की 3 लाख की ऑनलाइन शॉपिंग




जांच करेंगे अधिकारी
मुय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनीता मीणा ने बताया कि ऑटो में रखकर पेपर भेजने पर रास्ते में गिरने के मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व्यास व बूंदी के मुय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश जोशी को जांच अधिकारी बनाया है ।वह इस मामले की जांच करेंगे कि किसने लापरवाही बरती।

प्रथम दृष्टया शिक्षक सौराज लाल मीना को दोषी मानते हुए निलम्बित कर दिया गया। निलम्बन काल में शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक में सेवाएं देंगे।
डॉ. महावीर कुमार शर्मा, मुय जिला शिक्षा अधिकारी, बूंदी

हिण्डोली से एक टैम्पो में राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम से संबंधित पेपर का बंडल ऑटो से लाया जा रहा था। तभी दबलाना के पास बंडल गिर गया। बाद में पता चलने पर तलाशा, लेकिन नहीं मिले। पेपर गुमने की रिपोर्ट दबलाना थाने में दर्ज करवाई है।
माया गुर्जर, पंचायत पदेन शिक्षा अधिकारी बड़गांव

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.