scriptछात्र संघ चुनाव नतीजे 2018:छात्र संघ के दंगल में एबीवीपी का मगंल… | Student Union election results 2018: ABVP | Patrika News

छात्र संघ चुनाव नतीजे 2018:छात्र संघ के दंगल में एबीवीपी का मगंल…

locationबूंदीPublished: Sep 11, 2018 08:07:13 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

रिमझिम बारिश के बीच समर्थको ने निकाला विजय जुलूस, छात्रो ने चुनी अपनी सरकार

Student Union election results 2018: ABVP

छात्र संघ चुनाव नतीजे 2018:छात्र संघ के दंगल में एबीवीपी का मगंल…

बूंदी. रिमझिम फुआरों के बीच मंगलवार को बूंदी के राजकीय स्नातकोत्तर सहित गर्ल्स एवं नैनवां के भगवान आदिनाथ जयराज मारवाड़ा महाविद्यालय में चुनावी नतीजे सामने आने के बाद खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

जिले के तीनो ही कॉलेजो मे इस बार एबीवीपी छात्रो की पहली पसंद बनकर उभरी। तीनो की कॉलेजो में एबीवीपी का कब्जा रहा। करीब तीन माह बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव है,ऐसे में छात्रसंघ चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद भाजपा के हौसलें बुलंद हो गए।
छात्रसंघ चुनाव के लिए मतगणना का दौर सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। सबसे पहलें गल्र्स व नैनवा महाविद्यालय में जीत का ढोल बजा। वहीं पीजी में दोपहर करीब 2बजे चुनावी नतीजे सामने आना शुरू हुआ। तीनो ही कॉलेज में नवनिर्वाचित छात्र संघ कार्यकारिणी को प्राचार्य ने शपथ दिलवाई।
इनके सिर सजा ताज-

कन्या महाविद्यालय-
अध्यक्ष -साक्षी चौहान (एबीवीपी )
उपाध्यक्ष- प्रियंका सैनी (एबीवीपी)

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय –
अध्यक्ष- भगवान गुर्जर (एबीवीपी)
उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी (एबीवीपी), महासचिव नरेश मेघवाल (एबीवीपी ), संयुक्त सचिव प्रियंका शर्मा (एबीवीपी)
नैनवां बीएजेएम कॉलेज


अध्यक्ष दीपक शर्मा (एबीवीपी),
उपाध्यक्ष कालूलाल मीणा (एबीवीपी), महासचिव सोना कुमारी नागर (एबीवीपी),
संयुक्त सचिव अक्षत जैन (एबीवीपी)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो