बूंदी

सुरक्षा कवच ही बन गया काल

करंट से हो रही मौतों का सिलसिला थम नहीं पा रहा।

बूंदीJul 13, 2018 / 08:24 pm

Suraksha Rajora

सुरक्षा कवच ही बन गया काल

नैनवां. करंट से हो रही मौतों का सिलसिला थम नहीं पा रहा। करंट ने शुक्रवार को एक घर का चिराग बुझा दिया। बामनगांव ग्राम पंचायत के भोमपुरा गांव में कुएं पर कृषि कार्य करते समय करंट लगने से सुरजीत गुर्जर (22) की मौत हो गई।
 

 

कुएं पर लगे ट्रांसफार्मर के चारों तरफ लोहे की जाली से बना रखे सुरक्षा कवच में ही करंट उतर जाने से उसकी मौत हो गई। एलटी लाइन के ट्रांसफार्मर पर 11 केवी हाईटेंशन विद्युत लाइन का करंट उतरने से यह हादसा हुआ है। पुलिस व ग्रामीणों ने बताया कि सुरजीत जाली में उतरे करंट से अचेत हो गया था।
 

 

परिजन उपचार के लिए उसे नैनवां सामुदायिक चिकित्सालय लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


आंखें हो गई नम

पोस्टमार्टम के बाद सुरजीत का शव भोमपुरा गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। माता-पिता, पुत्र के शव से लिपटकर सुध-बुध खो बैठे। भाई, बहन व परिवार के अन्य लोग भी सिसक पड़े। सुरजीत मिलनसार युवक था। हादसे के बाद पूरे गांव के लोगों की आखें नम हो गई।

Home / Bundi / सुरक्षा कवच ही बन गया काल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.