scriptझमाझम बरसे मेघ तो आवागमन हो गया ठप | The cloud became stagnant due to heavy rain | Patrika News

झमाझम बरसे मेघ तो आवागमन हो गया ठप

locationबूंदीPublished: Aug 07, 2019 03:47:03 pm

Submitted by:

Devendra

कस्बे सहित क्षेत्र में मंगलवार रात व बुधवार तडक़े से हो रही मूसलाधार बारिश से कस्बे में लकडेश्वर महादेव रोड़ पर बने अंडरपास में पानी भरने से आवागमन दो से तीन घण्टे स्वरूपगड मार्ग पर होकर निकालना पड़ा।

The cloud became stagnant due to heavy rain

झमाझम बरसे मेघ तो आवागमन हो गया ठप

पेचकीबावड़ी. कस्बे सहित क्षेत्र में मंगलवार रात व बुधवार तडक़े से हो रही मूसलाधार बारिश से कस्बे में लकडेश्वर महादेव रोड़ पर बने अंडरपास में पानी भरने से आवागमन दो से तीन घण्टे स्वरूपगड मार्ग पर होकर निकालना पड़ा। वही लकडेश्वर महादेव से आगे पुलिया पर डेढ़ फरट की चादर चलने से दो घण्टे आवागमन ठप रहा। वही एम्बुलेन्स आधे घण्टे तक रुककर वापस लौट गई, जो पगारा जा रही थी। वही पानी के तेज बहाव में एक बछड़ा व एक स्वान बह गया। टोकडा में दिनेश शर्मा का कच्चा मकान ढह गया। पेच की बावड़ी बांध में करीबन 10 फीट पानी की आवक हो गयी है। साथ ही क्षेत्र के सभी एनिकट पर चादर चल रही है। कस्बे से टोकडा रोड पर सडक़ किनारे नालों में पानी की निकासी नहीं होने से खातेदार काश्तकारों के खेतों में पानी भर गया है। प्रशासन द्वारा पानी की निकासी का कोई रास्ता नही निकालने से किसान परेशान हैं। बसोली क्षेत्र में नेगढ़ के आसपास तेज बारिश से मेज नदी में जलस्तर बढऩे से गुढा बांध में भी पानी की आवक हो रही है। गोठड़ा मेण्डी लघु सिंचाई परियोजना बांध पर करीब आधा फीट की चादर चल रही ह।ै क्षेत्र के गांवों में सुबह से ही जोरदार झमाझम बारिश हुई, जिसके कारण नदी नाले, एनिकट व तालाब आदि लबालब हो गए हैं। वहीं खेतों में खड़ी फसल भी जलभराव होने के कारण जलमग्न हो गई है। रोटेदा क्षेत्र से होकर निकल रही चम्बल नदी में पानी की आवक तेज है। कोटा बैराज से छोड़े जा रहे पानी के चलते नदी किनारे स्थित चंबलेश्वर महादेव मंदिर में पानी चला गया। वही लगातार नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो