scriptफोरलेन हाई-वे पर दो युवकों की मौत | The death of two young men on the four-lane highway | Patrika News

फोरलेन हाई-वे पर दो युवकों की मौत

locationलखनऊPublished: Dec 05, 2016 11:50:00 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

एकतरफा यातायात लील रहा जिन्दगी, दो गंभीर घायल, एक बूंदी दूसरा कोटा रेफर

बूंदी. रामगंजबालाजी. हाई-वे 52 पर बूंदी के निकट कर रखा एकतरफा यातायात एक्सीडेंट जोन बन गया है। रविवार देर रात दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। 

जबकि दो गंभीर घायल हो गए। एक घायल को बूंदी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरे को कोटा रैफर किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि टोंक जिले के अरणिया निवासी महेन्द्र कुमार मीणा (22) व गेण्डोली थाना क्षेत्र के गोगपुरा निवासी लोकेश कुमार (25) बाइक से कोटा जा रहे थे। 

इसी दौरान रामगंजबालाजी तिराहे पर कर रखे एकतरफा यातायात के कारण सामने आए वाहन से बचने के दौरान बाइक डिवाइडर से जा टकराई। इससे दोनों गंभीर घायल हो गए। 
उन्हें बूंदी जिला अस्पताल लाया गया। जहां महेन्द्र मीणा की मौत हो गई। वहीं लोकेश को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

एक अन्य हादसे में चापरस-भंवरदा मार्ग के सामने हाई-वे पर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इससे झालावाड़ जिले के अकलेरा निवासी रोहित कुमार मीणा (18) की मौत हो गई।
रोहित अपने साथी राजकुमार के साथ बाइक से बूंदी शादी समारोह में आ रहे थे। दोनों को एम्बुलेंस से कोटा लेकर गए, जहां पोस्टमार्टम के बाद रोहित का शव परिजनों को सौंप दिया। राजकुमार की हालत नाजुक है। दोनों मामलों में बूंदी की सदर थाना पुलिस जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो