Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले का सबसे संवेदनशील थाना, जवानों के 22 पद खाली

जिले में सबसे ज्यादा संवेदनशील माने जाने वाला नैनवां थाना व थाने के अधीन आने वाली दो पुलिस चौकियों में स्टाफ की कमी बनी हुई है।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jan 09, 2025

जिले का सबसे संवेदनशील थाना, जवानों के 22 पद खाली

नैनवां थाना

नैनवां. जिले में सबसे ज्यादा संवेदनशील माने जाने वाला नैनवां थाना व थाने के अधीन आने वाली दो पुलिस चौकियों में स्टाफ की कमी बनी हुई है। थाना चौकियों में मिलाकर एसआई के दो, एएसआई के ग्यारह व हेडकांस्टेबलों के पांच पद रिक्त चल रहे है। यह अधिकारी ही तफ्तीश कर मुकदमों का निस्तारण करते है। बीते वर्ष 2024 में 459 मुकदमें दर्ज हुए थे। जबकि मुकदमों की तफ्तीश करने के लिए एक एसआई, दो एएसआई व चार कांस्टेबल ही नियुक्त है। अधिकारियों की कमी के चलते नैनवां शहर की पुलिस चौकी तो एक कांस्टेबल के भरोसे ही चल रही है।

नैनवां शहर सहित 65 गांवों की कानून व्यवस्था देखने वाले थाने व दोनों चौकियों में सीआई से लेकर कांस्टेबल तक के 52 पद स्वीकृत है। जबकि अभी 30 का ही स्टाफ नियुक्त है। आधे पद रिक्त पड़े है। अधिकारियों की कमी से मुकदमों का भार अधिक होने से समय पर तफ्तीश नही हो पाने से मुकदमों के निस्तारण में विलंब होता है। थाने में दोनो पुलिस चौकियों सहित एसआई के तीन, एएसआई के 13, हेडकांस्टेबल के 9 व कांस्टेबल के 39 पद स्वीकृत है। एसआई के तीन में से दो पद भी दो वर्ष से रिक्त पड़े हुए है। सबसे ज्यादा कमी एएसआई की है। एएसआई 13 पदों में से मात्र दो ही पद ही भरे हुए है 11 पद रिक्त पड़े है। हेडकांस्टेबल के 9 पदों में से चार पद भरे पांच पद रिक्त पड़े है।कांस्टेबलों के 39 पदों में से 13 पद रिक्त पड़े है।

ढाई वर्ष बाद मिला सीआई
सीआई स्तर का थाना होने के बाद भी ढाई वर्ष से सीआई का पद रिक्त चल रहा था। जिससे एसआई स्तर के अधिकारी के पास ही थानाधिकारी का पदभार था। दो जनवरी को ही नैनवां थाने में सीआई का पदस्थापन हुआ है।

एसपी को बताएंगे
थानाधिकारी कमलेशकुमार शर्मा का कहना है कि थाना क्षेत्र में स्टाफ की कमी को देखते स्टाफ लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया जाएगा।

थाने में यह गांव शामिल
सुवानिया, धीरपुर, सुन्थली, बिजलबा, खोलङा, पांडुला, धानुगांव, भावपुरा, पिपरवाला, गम्भीरा, कासपुरिया, गम्भीरी, सण्डीला, हीरापुर, करीरी, बामनगांव, लालगंज, भोमपुरा, बम्बूली, अरण्या, रजलावता, रालड़ी, बंजारी बावड़ी, बड़ीपडाप, छोटीपडाप, बागेडा, खेरुणा, नाथड़ी, नाथड़ा, भवानीपुरा, गावड़ी, गुढ़ादेवजी, गुरजनिया, फुलेता, दलेलपुरा, पाई, लक्ष्मीपुरा, मानपुरा, दौलतपुरा, दुगारी, खान की झोपड़िया, कुम्हारिया, रघुनाथपुरा, खानपुरा, दियाली, कीरो का झोपड़ा, टोपा, चेनपुरिया, कोरमा, बाछोला, सुरगली, उगेन, देवपुरा, भैंसों के नयागांव, भट्टो का नयागांव, महावीरपुरा, भीमगंज, बालापुरा, गोवल्या, सुवासडा, जजावर, ताकला, खोडी गांव शामिल है।

एक कांस्टेबल के भरोसे नैनवां पुलिस चौकी
नैनवां शहर में स्थापित पुलिस चौकी तो मात्र एक कांस्टेबल के भरोसे चल रही है। चौकी में एक एएसआई, दो हेड कांस्टेबल व तीन कांस्टेबल के पद स्वीकृत है। चौकी पर एएसआई, हेडकांस्टेबलों के दोनों पद व दो कांस्टेबलों के पद रिक्त पड़े है। दुगारी की पुलिस चौकी में एक एसआई व 6 कांस्टेबलों के पद स्वीकृत है। एसआई पद रिक्त है। चौकी पर अभी एक हेडकांस्टेबल एक कांस्टेबल ही नियुक्त है।