
खंडहर में तब्दील होता पुराना पुलिस थाना भवन
हिण्डोली. कस्बे में बीचों बीच स्थित पुराने थाना भवन रखरखाव के अभाव में खण्डर हो रहा है। इस भवन का रखरखाव किया जाता तो यहां पर थाने को अतिरिक्त भवन मिलता रहता।
जानकारी अनुसार आजादी के बाद पुलिस थाना कस्बे के बीचों बीच संचालित था। जहां पर पर्याप्त मात्रा में स्टाफ रहता था। विगत डेढ़ दशक से यहां से बाहर की ओर थाना भवन का निर्माण करवाया गया, जिससे धीरे-धीरे पुराना थाना भवन उपेक्षित होता चला गया। कई पुलिस अधिकारी तो पुराने थाने की सुध लेने तक नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में बाहर अंदर झाड़ झंखाड उगे हुए हैं। भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। अब भवन गिरने का अंदेशा बना हुआ है।
खोली थी पुलिस चौकी
कस्बे से थाना करीब 2 किलोमीटर दूर होने के कारण यहां पर आए दिन शराबियों का उत्पात और झगड़ा होने से तत्कालीन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने हिण्डोली आने पर पुराने थाना भवन में पुलिस चौकी खोलने के निर्देश दिए थे, जिस पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा यहां पर एक एएसआई व चार जवानों के साथ पुलिस चौकी खोलने के निर्देश दिए थे।उसके दूसरे दिन यहां पर पुलिस चौकी स्थापित हो गई थी, वापस पुलिस चौकी बंद हो गई थी।
कहां गया पुराना कबाड़
थाना परिसर के आसपास के लोगों की माने तो पुराने थाने में कबाड़ व कुछ सामान रखे थे। बरसों से थाने के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ है। एवं खंडहर में तब्दील हो रहा है।लोगों का कहना है कि यहां पर रखा कबाड़ सुरक्षित है या नहीं। इसे देखने पर ही पता लग सकता है।
कुछ समय चला था ट्रैफिक पुलिस का कार्यालय
कस्बे के बीचो-बीच होने के कारण यहां पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने पुराने थाने के कक्ष ठीक करा कर उनका कार्यालय बनाया गया था, लेकिन वो भी कुछ समय ही चला। अब भवन खंडहर में तब्दील हो गया है।
Published on:
16 Dec 2024 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
