7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क के नीचे पाइप लाइन टूटी, उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा पानी

क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवजी का थाना में जल जीवन मिशन योजना की पाइपलाइन सड़क के बीच में खराब होने से दो माह से गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं को पीने का पानी नहीं मिल रहा है

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jan 19, 2025

सड़क के नीचे पाइप लाइन टूटी, उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा पानी

हिण्डोली. इस सड़क के बीचो-बीच खराब पड़ी हुई है पाइपलाइन।

हिण्डोली. क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवजी का थाना में जल जीवन मिशन योजना की पाइपलाइन सड़क के बीच में खराब होने से दो माह से गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं को पीने का पानी नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें सर्दी के मौसम में भी पेयजल संकट व नहाने धोने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी अनुसार गत वर्ष जल जीवन मिशन योजना के संवेदक द्वारा सड़क के किनारे पाइप लाइन बिछाकर टंकी निर्माण कर जला पूर्ति शुरू करवाई थी। बाद में ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर दी। उसके बाद यहां पर सड़क निर्माण चौड़ाईकरण के दौरान पाइप लाइन के ऊपर निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण करवा दिया गया, जिससे पाइपलाइन सड़क के नीचे दब गई है। करीब दो माह पूर्व सड़क के नीचे पाइपलाइन खराब हो गई है।ऐसे में यहां की बैरवा बस्ती सहित बस स्टैंड तक घनश्याम लाठी के मकान से आगे तक दो माह से दर्जनों उपभोक्ताओं के नलों में पानी नहीं टपक रहा है। जिससे सर्दी के मौसम में भी लोगों को पीने के पानी की समस्या उठानी पड़ रही है।

टैंकर से भरवाना पड़ रहा है पीने का पानी
देवजी का थाना कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अतुल लाठी ने बताया कि दो माह से दर्जनों उपभोक्ताओं के घरों में नल नहीं टपकने से परेशानी हो रही है। वे यहां पर पानी का टैंकर मंगवाते हैं जिसे नहाने धोने वह पीने में उपयोग किया जा रहा है।

सड़क के नीचे बिछी पाइप लाइन टूटने के कारण बैरवा बस्ती सहित कई मोहल्लों में एक डेढ़ माह से पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिसकी सूचना ग्राम पंचायत के सरपंच को दे दी है। पंचायत द्वारा भी यहां पर पाइप लाइन जांच की, लेकिन सड़क के बीच वाली लाइन ब्रेक हो रही हैं। ऐसे में सड़क तोड़ने में काफी परेशानी होगी। सड़क टूटने के बाद ही पाइप लाइन निकाल कर सही करवाई जाएगी।
हरजी लाल, कार्मिक जल जीवन मिशन देव जी का थाना।