scriptपेचवर्क में गड़बड़झाला…जानिए कहां का है मामला | There is a mess in the screwwork ... know where it is | Patrika News

पेचवर्क में गड़बड़झाला…जानिए कहां का है मामला

locationबूंदीPublished: Oct 24, 2019 04:20:48 pm

Submitted by:

Devendra

नमाना-बूंदी मार्ग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से किए जा रहे पेचवर्क में नियमों की अनदेखी की जा रही है।

पेचवर्क में गड़बड़झाला...जानिए कहां का है मामला

पेचवर्क में गड़बड़झाला…जानिए कहां का है मामला

नमाना. नमाना-बूंदी मार्ग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से किए जा रहे पेचवर्क Screwwork में नियमों की अनदेखी की जा रही है। विभाग के शिड्यूल के अनुसार पेचवर्क कार्य नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से बूंदी डिवीजन में बूंदी से नमाना 20 किलोमीटर तक बीस लाख रुपए में पेचवर्क कार्य स्वीकृत हुआ है। इस बार पेचवर्क कार्य के दौरान डबल लेहर में डामर करना है। गड्ढों में गिट्टी भरकर डामर मिक्स मिट्टी करनी है। इसके बाद डामर में रेत मिक्स करके सेंड सील लेहर चलानी है ताकि सडक़ पर कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो सके, लेकिन यहां नियमों की अनदेखी हो रही है। गिट्टी युक्त डामर लगाकर गड्ढों में भरा जा रहा है। करजूना गांव के निकट किए गए पेचवर्क कार्य में भारी अनियमितता बरती गई ह।ै
एसीबी में करेंगे शिकायत
कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह सोलंकी, बूंदी ब्लॉक कांग्रेस सचिव धर्मराज गुर्जर, सह सचिव हनुमान मीणा ने बताया कि 20 किलोमीटर के पेचवर्क कार्य मेंं ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है। इसकी एसीबी में शिकायत करेंगे। विभाग के अभियंताओं को कई बार अवगत करा दिया गया, लेकिन संबंधित एजेंसी के कार्य की निगरानी नहीं हो रही। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
-बूंदी से नमाना तक पेचवर्क कार्य करने का काम चल रहा है। वैसे तो पूरा कार्य गुणवत्तापूर्ण व नियम अनुसार करवाया जा रहा है। फि र भी अगर कोई जगह कमी रह गई होगी तो उसे दुबारा करवा दिया जाएगा। मेरे अभियंता समय-समय पर कार्य की निगरानी कर रहे हैं। आरके टंडन, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बूंदी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो