scriptTigress T-119 Shifting In Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve, Forest Department | 3 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद रणथम्भौर की बाघिन पहुंची रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व | Patrika News

3 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद रणथम्भौर की बाघिन पहुंची रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व

locationबूंदीPublished: Aug 07, 2023 12:20:36 pm

Submitted by:

Kirti Verma

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लंबे समय से बाघिन शिफ्टिंग का इंतजार रविवार को खत्म हो गया। रणथम्भौर में तीन दिन की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम को इस काम में सफलता मिली है।

photo_6232990848333756236_x.jpg

बूंदी/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लंबे समय से बाघिन शिफ्टिंग का इंतजार रविवार को खत्म हो गया। रणथम्भौर में तीन दिन की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम को इस काम में सफलता मिली है। बाघिन टी-119 ट्रेंकुलाइज करने के बाद रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के लिए देर शाम रवाना किया गया।रणथम्भौर टाइगर रिजर्व प्रथम के डीएफओ मोहित गुप्ताने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में बारिश के मौसम के चलते टाइग्रेस को ट्रैक नहीं किया जा सका था, जिसकी वजह से टाइग्रेस शिफ्टिंग में देरी हो रही थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.