कार की टक्कर से युवक घायल
लाखेरी. कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर शनिवार को नयागांव के समीप कार की टक्कर से एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि गंगापुरसिटी निवासी प्रदीप सिंह (30) मोटरसाइकिल से लाखेरी की ओर आ रहा था। नयागांव के समीप कोटा की ओर जा रही कार ने युवक की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक के चोटें आई और उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया। राहगीरों की मदद से युवक को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद परिजन सवाईमाधोपुर ले गए। सहायक उपनिरीक्षक अंबेराज सिंह ने बताया कि कार व मोटरसाइकिल को थाने में खडी़ करवा दी है।
लाखेरी. कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर शनिवार को नयागांव के समीप कार की टक्कर से एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि गंगापुरसिटी निवासी प्रदीप सिंह (30) मोटरसाइकिल से लाखेरी की ओर आ रहा था। नयागांव के समीप कोटा की ओर जा रही कार ने युवक की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक के चोटें आई और उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया। राहगीरों की मदद से युवक को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद परिजन सवाईमाधोपुर ले गए। सहायक उपनिरीक्षक अंबेराज सिंह ने बताया कि कार व मोटरसाइकिल को थाने में खडी़ करवा दी है।
हादसे को न्योता देता सडक़ का कटा किनारा
नोताडा़. पच्चीपला से खेडियामान गांव तक आ रही सडक़ का रास्ते में पुलिया के नजदीक बारिश के बाद से ही किनारा कटा हुआ है। इसे अभी तक ठीक करवाने को लेकर किसी ने ध्यान नहीं दिया। यहां पर रात के वक्त अगर सामने से कोई वाहन आ जाए तो साइड देने के चक्कर में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।ग्रामीणों ने सडक़ के इस किनारे मिट्टी डलवाने की मांग की है।
नोताडा़. पच्चीपला से खेडियामान गांव तक आ रही सडक़ का रास्ते में पुलिया के नजदीक बारिश के बाद से ही किनारा कटा हुआ है। इसे अभी तक ठीक करवाने को लेकर किसी ने ध्यान नहीं दिया। यहां पर रात के वक्त अगर सामने से कोई वाहन आ जाए तो साइड देने के चक्कर में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।ग्रामीणों ने सडक़ के इस किनारे मिट्टी डलवाने की मांग की है।