scriptयहां दो गांव हो रहे आमने-सामने…जानिए पूरा मामला | Two villages are coming face to face here ... know the whole matter | Patrika News

यहां दो गांव हो रहे आमने-सामने…जानिए पूरा मामला

locationबूंदीPublished: Dec 23, 2019 04:13:21 pm

Submitted by:

Devendra

सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो गांवों के बीच उपजे विवाद को शांत करने के लिए सोमवार को राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की बैठक ली। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चले बैठकों के दौर के बाद भी कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका

यहां दो गांव हो रहे आमने-सामने...जानिए पूरा मामला

यहां दो गांव हो रहे आमने-सामने…जानिए पूरा मामला

नमाना. सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो गांवों के बीच उपजे विवाद को शांत करने के लिए सोमवार को राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की बैठक ली। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चले बैठकों के दौर के बाद भी कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार प्रेमपुरा व श्रवण की झोपडिय़ां गांव के बीच स्थित करीब 400 बीघा सिवायचक जमीन पर बंटवारे को लेकर पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा है। गुरुवार को पुराने विवाद के चलतें दोनों गांवों के लोग आमने-सामने हो गए थे। सोमवार को राजस्व विभाग की छह सदस्यों की टीम दोनों गांव में पहुंची। प्रेमपुरा में गए कानूनगो राजेंद्र कछोटिया ने बताया कि प्रेमपुरा के ग्रामीणों की बैठक गांव में स्थित देवनारायण मंदिर पर ली गई, जिसमें ग्रामीणों को समझाया गया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करना गैरकानूनी है। इसको लेकर विवाद खड़ा नही करें। प्रेमपुरा के लोगों ने कहा कि इस भूमि को लेकर दोनों गांव की सहमति से ही बंटवारा किया गया था, लेकिन अब श्रवण की झोपडिय़ा के लोग हमें यहां से बेदखल करना चाहते हैं, जो गलत है। वहीं कानूनगो अनुराग शर्मा ने श्रवण की झोपडिय़ां के ग्रामीणों की बैठक ली। जहां ग्रामीणों ने कहा कि यह सिवायचक भूमि लोईचा पंचायत के कांकड़ में आ रही है। प्रेमपुरा के लोग जबरदस्ती हमारी चारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर देते हैं, जो गैरकानूनी है। राजस्व विभाग की टीम ने दोनों गांवों के लोगों को समझाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो