BUNDI : सौ फीसदी नामांकन कराया तो बूंदी जिले में ग्राम पंचायत को मिलेगा यह तमगा
बूंदीPublished: Dec 02, 2021 07:06:41 pm
उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन कार्मिकों को कलक्टर करेंगे सम्मानित


BUNDI : सौ फीसदी नामांकन कराया तो बूंदी जिले में ग्राम पंचायत को मिलेगा यह तमगा
बूंदी. जिले की जिन ग्राम पंचायतों में 3 से 18 वर्ष के प्रत्येक बालक-बालिकाएं शिक्षा से जुड़ गए, उन्हें अब राज्य सरकार उजियारी पंचायत का तमगा देंगी। प्रदेश सरकार के आदेश जारी होने के साथ ही महिला बाल विकास और शिक्षा विभाग ने बालक-बालिकाओं को पाठशाला और आंगनबाड़ी केंद्रों से जोडऩा शुरू कर दिया। अब सौ फीसदी नामांकन वाली ग्राम पंचायतों ने तमगे के लिए नामांकन शुरू कर दिया।