बूंदी

वार्षिक तिथि बंधन पूर्णाहुति पर गाजे-बाजे से निकाली कलश यात्रा

भामर गांव में बाबा रामदेव की वार्षिक तिथिबन्धन पूर्णाहुति को लेकर शुक्रवार को बैरवा समाज की ओर से कलश यात्रा निकाली गई।

बूंदीMay 10, 2019 / 09:16 pm

पंकज जोशी

वार्षिक तिथि बंधन पूर्णाहुति पर गाजे-बाजे से निकाली कलश यात्रा

बांसी. भामर गांव में बाबा रामदेव की वार्षिक तिथिबन्धन पूर्णाहुति को लेकर शुक्रवार को बैरवा समाज की ओर से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बाबा रामदेव मंदिर से शुरू होकर बैरवा के झोपड़ों में स्थित मंदिर पर पहुंची। जहां विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद कलश स्थापना की गई। कलश यात्रा में 101 महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर चल रही थी। लोग हाथों में केसरिया ध्वज लिए बाबा रामदेव के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। आयोजन से जुड़े बद्रीलाल बैरवा ने बताया कि शनिवार को पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन होगा।
रामगंजबालाजी. अलकोदिया गांव में लोधा समाज की ओर से शुक्रवार को रघुनाथ महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व श्रीमद्् भागवत ज्ञान यज्ञ के तहत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गांव के निकट कुएं से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां आचार्य विष्णु तिवारी ने प्रधान जजमान कल्याणलाल से देवताओं व गंगा मैया की पूजा करवाकर कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। तिवारी ने श्रीमदï् भागवत गीता में नारद भक्ति संवाद, धुंधकारी गोकर्ण प्रसंग सुनाया। शाम को आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।

Home / Bundi / वार्षिक तिथि बंधन पूर्णाहुति पर गाजे-बाजे से निकाली कलश यात्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.