बूंदी पहुंचा मंगल टीका : तीन जगहों पर 100-100 जनों को लगेगी डोज
पहले चरण में चिकित्सा विभाग से जुड़े कर्मचारियों व हेल्थ वर्कर्स को लगेगी वैक्सीन, वैक्सीन भंडार में सुरक्षित पुलिस सुरक्षा के बीच रखवाई

बूंदी. जिस वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार था, वो गुरुवार को आखिर पूरा हो गया। वैक्सीन की 9620 डोज बूंदी पहुंच गई। यहां जिला चिकित्सालय के जिला वैक्सीन भंडार में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच वैक्सीन डोज को रखवा दिया। वैक्सीन वैन के बूंदी पहुंचने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र त्रिपाठी ने अगवानी की। मंगल टीका लगाया। जिले में 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत हो जाएगी। प्रथम चरण में 9620 लोगों को टीका लगाया जाएगा। पहले दिन बूंदी जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिण्डोली तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालेड़ा में टीकाकरण होगा। बूंदी चिकित्सा विभाग की टीम वैक्सीन को जयपुर भंडार गृह से लेकर शाम को बूंदी पहुंची। वैक्सीन भंडार का तापमान 2 से 8 डिग्री आइएलआर मेंटेन कर रखा गया।
मोबाइल पर आएगा मैसेज
वैक्सीन लगाने से पहले संबंधित कर्मचारी को मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा। इसके बाद टीकाकरण के दिन सॉफ्टवेयर से उसका मिलान किया जाएगा। इसके बाद वैक्सीन लगाई जाएगी। अन्य किसी व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगेगी। पहले दिन 100-100 व्यक्तियों को लगाई जाएगी। वैक्सीन की मात्रा 0.5 एमएमल होगी। एक वाइन में 10 डॉज होंगे।
वैक्सीन की ऑनलाइन होगी ट्रैकिंग
वैक्सीनेशन की ऑनलाइन ट्रैकिंग होगी। केंद्र सरकार के स्तर पर इसकी निगरानी होगी। किस व्यक्ति को वैक्सीन लगाया और किसे लगा दिया गया, इसकी पूरी ऑनलाइन ट्रैकिंग की जाएगी। ऑनलाइन एंट्री के साथ सारा काम ऑनलाइन कोविड एप में होगा। पहले चरण की वैक्सीन मिल गई। वैक्सीन भंडार में सुरक्षित पुलिस सुरक्षा के बीच जांच करके रखवा दिया। 9620 वैक्सीन डोज मिला। जिसे चयनित तीन जगहों पर 16 जनवरी से लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी कर ली।
डॉ.महेंद्र त्रिपाठी, सीएमएचओ, बूंदी
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज