scriptVande Bharat Express: राजस्थान के इस स्टेशन पर नहीं रुकेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, सामने आया बड़ा अपडेट | Vande Bharat Express will not stop at Bundi railway station in Rajasthan | Patrika News
बूंदी

Vande Bharat Express: राजस्थान के इस स्टेशन पर नहीं रुकेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, सामने आया बड़ा अपडेट

Vande Bharat Express: रेलवे सूत्रों के अनुसार सप्ताह के तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को उदयपुर व आगरा कैंट के बीच शुरू होने जा रही वंदे भारत ट्रेन का भरतपुर सम्भाग के सवाईमाधोपुर व गंगापुर सिटी के साथ भरतपुर जिले के बयाना जंक्शन पर ठहराव रहेगा

बूंदीAug 07, 2024 / 02:09 pm

Rakesh Mishra

Vande Bharat Express
Vande Bharat Express: कोटा चित्तौड़ रेलवे लाइन पर कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन का बूंदी रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं होने को लेकर फिर से बूंदीवासियों को निराशा हाथ लगी है। बूंदी में पर्यटन की दृष्टि से देखा जाए तो यहां पर प्रति माह सैकड़ों की तादात में विदेशी पर्यटकों के साथ ही अन्य लोग भ्रमण के लिए आते हैं, जबकि रेलवे बोर्ड द्वारा उदयपुर से आगरा कैंट तक वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन तथा इसके भरतपुर संभाग में तीन स्टेशनों पर ठहराव किया है।

आम जनता निराश

रेलवे सूत्रों के अनुसार सप्ताह के तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को उदयपुर व आगरा कैंट के बीच शुरू होने जा रही वंदे भारत ट्रेन का भरतपुर सम्भाग के सवाईमाधोपुर व गंगापुर सिटी के साथ भरतपुर जिले के बयाना जंक्शन पर ठहराव रहेगा। ट्रेन उदयपुर से सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी। इसके बाद इसका ठहराव राणाप्रताप नगर स्टेशन, मावली जंक्शन, बेरच, चंदेरिया, कोटा व 11 बजकर 03 मिनट पर सवाई माधोपुर में ठहराव होगा।
आगे यह ट्रेन गंगापुर सिटी व बयाना रुकते हुए दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर आगरा कैंट पहुंचेगी। इसी तरह आगरा कैंट से यह ट्रेन दोपहर में 3 बजे रवाना होकर रात 11 बजकर 45 मिनट पर उदयपुर पहुंचेगी, लेकिन उक्त रूट पर बूंदी स्टेशन से उदयपुर, चित्तौड़ सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने वाले यहां के यात्रियों को इसका फायदा नहीं मिल सकेगा। यहां के लोग कई माह से वंदे भारत ट्रेन शुरू होने को लेकर उत्साहित थे। लोगों को यहां पर ट्रेन निकलने के साथ ही बूंदी में ठहराव होने की उम्मीद थी, लेकिन अब रेलवे प्रशासन द्वारा बूंदी रेलवे स्टेशन इसका ठहराव नहीं करने से अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

सबसे ज्यादा परेशानी पर्यटकों को

कोटा चित्तौड़ रेलवे लाइन पर होने वाली ट्रेनों के संचालन के बाद में यहां पर विदेशी पर्यटकों का ट्रेनों के माध्यम से आना जाना ज्यादा रहता है। यहां के तारागढ़ किले, जैतसागर तालाब, भीमलत महादेव, रामेश्वर महादेव व अन्य पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने के बाद विदेशी पर्यटक ट्रेनों के माध्यम से बूंदी स्टेशन से चित्तौड़ उदयपुर सहित अन्य जगहों के लिए यात्रा करना ज्यादा मुनासिब समझते है। क्योंकि बूंदी से चित्तौड़ व उदयपुर के लिए कुछ ही बसों का संचालन होने के चलते पर्यटकों को ज्यादा किराया चुकाने के बाद भी अधिक समय यात्रा करना करनी पड़ती है।

Hindi News/ Bundi / Vande Bharat Express: राजस्थान के इस स्टेशन पर नहीं रुकेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, सामने आया बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो