रायथल थाना क्षेत्र के डेलूंदा गांव में मंगलवार रात को चोर आधा दर्जन घरों से लाखों के गहने, नकदी और एक बाइक चुराकर ले गए। चोरी गई बाइक खटकड़ से कुछ दूर नैनवां रोड पर मिली है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है।चोर तीन घरों में दीवार में सेंध मारकर और दो घरों में ताला तोडकऱ घुसे। सुबह चोरी का पता लगने पर पुलिस को सूचना दी।
बूंदी•Aug 07, 2024 / 05:50 pm•
Narendra Agarwal
Hindi News / Videos / Bundi / Video : आधा दर्जन घरों से लाखों के गहने और नकदी ले उड़े चोर