बूंदी

विद्यालय के कक्षा कक्ष की पट्टी में दरार, खतरे के साये में बच्चे

पंचायत के लक्ष्मीपुरा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक कमरे की छत की पट्टी में दरार आ गई।

बूंदीJul 09, 2019 / 10:19 pm

पंकज जोशी

विद्यालय में खतरे के साये में बच्चे

नोताडा. पंचायत के लक्ष्मीपुरा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक कमरे की छत की पट्टी में दरार आ गई। जो कभी भी क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर सकती है। पट्टी में दरार आने का पता चलने के बाद अध्यापकों ने बच्चों की जान को खतरा समझ कर अब उस कमरे मे बिठाना बंद कर दिया है। विद्यालय में 47बच्चो का नामांकन है ओर चार कमरे बने हुए हैं जिनमे एक कमरे में पोषाहार सामग्री रखी हुई है। और पोषाहार बनाने के लिए काम मे लिया जा रहा है। इस दूसरे कमरे कि पट्टी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस लिए अब सारी कक्षाओं के बच्चों को दो कमरों मे एक साथ बिठाकर अध्ययन कार्य करवाया जा रहा है। प्रधानाध्यापक सीताराम मीणा ने बताया कि जिस कमरे कि पट्टी में दरार आई है वह कभी भी टूटकर नीचे गिर सकती है और बच्चो को नुकसान पहुंच सकता है इस वजह से क्षतिग्रस्त पट्टी वाले कमरे में बच्चों को बिठाना बंद कर दिया है। इस मामले कि जानकारी सम्बधित पीईईओ को लिखित में दी गई है।

Home / Bundi / विद्यालय के कक्षा कक्ष की पट्टी में दरार, खतरे के साये में बच्चे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.