scriptग्रामीणों ने पानी को लेकर पंचायत पर किया प्रदर्शन, दीवार पर ज्ञापन चिपकाकर दे डाली चेतावनी | Villagers perform panchayat on water, paste memorandum on wall warns | Patrika News

ग्रामीणों ने पानी को लेकर पंचायत पर किया प्रदर्शन, दीवार पर ज्ञापन चिपकाकर दे डाली चेतावनी

locationबूंदीPublished: Apr 23, 2019 08:59:30 pm

रानीपुरा गांव में पानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसको लेकर प्रशासन का कोई ध्यान नही है।

Villagers perform panchayat on water, paste memorandum on wall warns

ग्रामीणों ने पानी को लेकर पंचायत पर किया प्रदर्शन, दीवार पर ज्ञापन चिपकाकर दे डाली चेतावनी

भण्डेडा. रानीपुरा गांव में पानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसको लेकर प्रशासन का कोई ध्यान नही है। मंगलवार को परेशान होकर चार दर्जन से अधिक ग्रामीण ग्राम पंचायत पहुंचे और बाहर एक घंटे तक प्रदर्शन किया। मौके पर कोई नहीं मिलने पर ग्रामीण पंचायत की दीवार पर ज्ञापन चिपकाकर लौट गए। रानीपुरा में इस समय पानी की विकट समस्या चल रही है। जलदाय विभाग ने पूरे गांव में मात्र तीन टैंकर लगा रखे है। जिससे पूर्णतया व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ग्रामीण हरिराम गुर्जर, रामशाही चौपदार, मदनलाल गुर्जर, रामलाल सैनी, इमरान मंसूरी, मुकेश बैरवा ने बताया कि गांव में आवारा पशुओं के पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से आवारा पशु दम तोड़ रहे हैं। उनकी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो पा रही है। मंगलवार को सुबह दस बजे ग्रामीण पंचायत परिसर में पहुंचे और प्रदर्शन किया। मौके पर पंचायत का कोई कर्मचारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने दीवार पर ज्ञापन चिपकाकर लौट गए। ज्ञापन में चेतावनी दी कि पंचायत प्रशासन ने गांव में आवारा पशुओं के लिए खेळो को नहीं भरवाया तो दो दिन बाद पंचायत पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो