scriptविप्र फांउडेशन कलक्टर कार्यालय के बाहर करेेगा महापड़ाव | Patrika News
बूंदी

विप्र फांउडेशन कलक्टर कार्यालय के बाहर करेेगा महापड़ाव

थाना क्षेत्र के तलवास गांव में संचालित गुरुकाष्र्णी गुरुकुल में आग लगने से जान गंवाने वाले परिजनों ने धरने पर पांचवें दिन गुरुवार को विप्र फांउडेशन के पदाधिकारियों ने पहुंचकर परिजनों का समर्थन किया। इ

बूंदीNov 22, 2024 / 12:06 pm

Narendra Agarwal

विप्र फांउडेशन कलक्टर कार्यालय के बाहर करेेगा महापड़ाव

देई. क्षेत्र के तलवास गांव में चल रहे धरने में शामिल हुए विप्र फांउडेशन के पदाधिकारी व सर्वसमाज देई के लोग।

देई. तलवास. थाना क्षेत्र के तलवास गांव में संचालित गुरुकाष्र्णी गुरुकुल में आग लगने से जान गंवाने वाले परिजनों ने धरने पर पांचवें दिन गुरुवार को विप्र फांउडेशन के पदाधिकारियों ने पहुंचकर परिजनों का समर्थन किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा गया, जिसमें घटना की सीबीआई जांच, 9 अक्टूबर को जिलाधीश के माध्यम से दिए ज्ञापन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाही नहीं होने,ज्ञापन के माध्यम से मृतकों के परिजनों को एक करोड व घायल को 50 लाख की मुआवजा राशि की मांग पूरी नहीं होने, पीडित परिजनों के 17 अक्टूबर से दिए जा रहे धरने पर सक्षम अधिकारी द्वारा परिजनों की सुध नहीं लेने, जांच के विषय में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने जांच रिपोर्ट नहीं मिलने और तीनों पीडित परिजनों को आगामी तीन दिवस में मुआवजा राशि नहीं मिलने पर 25 नवम्बर को जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर महापडाव डाले जाने की बात कही।
विप्र फांउडेशन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णमुरारी शर्मा, मुख्य संरक्षक नवलकिशोर शर्मा, देई नगर अध्यक्ष मोनू शर्मा, रमेश शर्मा, मनोज शर्मा, वार्ड पार्षद मयंक जोशी ने परिजनों से चर्चा कर उनके हालचाल जाने व संघर्ष में साथ रहने का आश्वासन दिया।
इधर देई से सर्वसमाज के लोगों ने भी धरने पर पीडित परिजनों का समर्थन दिया। सभी ने पीडित परिजनों के लिए न्याय दिलाने मे सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान नैनवां से एएसआई रमेश कुमार व देई पुलिस थाने का जाप्ता मौजूद रहा।

Hindi News / Bundi / विप्र फांउडेशन कलक्टर कार्यालय के बाहर करेेगा महापड़ाव

ट्रेंडिंग वीडियो