scriptविवाह सम्मेलन में मां-बाप बेचने आए थे खिलौने, मासूम को कुचल गया कार चालक | vivaah sammelan mein maan-baap bechane aae the khilaune, maasoom ko ku | Patrika News

विवाह सम्मेलन में मां-बाप बेचने आए थे खिलौने, मासूम को कुचल गया कार चालक

locationबूंदीPublished: May 18, 2019 07:44:36 pm

शराब के नशे में कार चालक ने विवाह सम्मेलन में डेढ़ वर्ष की मासूम को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

vivaah sammelan mein maan-baap bechane aae the khilaune, maasoom ko ku

विवाह सम्मेलन में मां-बाप बेचने आए थे खिलौने, मासूम को कुचल गया कार चालक

कापरेन. शराब के नशे में कार चालक ने विवाह सम्मेलन में डेढ़ वर्ष की मासूम को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोरदामाल गांव में नागर (धाकड़) समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में कोटा की बाड़ा बस्ती ट्रक यूनियन के करीब रहने वाला कन्हैयालाल बागड़ी अपनी पत्नी करमा बाई व बच्चों के साथ खिलौने, गुब्बारे बेचने आया था। करमा बाई भी डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी रोशनी को साथ लेकर सम्मेलन में गुब्बारे बेच रही थी, तभी देर रात साढ़े बारह बजे करीब तेज गति से आ रही एक कार ने मासूम को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक नशे में था, जो कार को घटना स्थल पर छोडक़र फरार हो गया। तब लोगों की सूचना पर कापरेन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मासूम बालिका को कापरेन चिकित्सालय लेकर आए, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत के बाद परिजन बिलख पड़े। सुबह उसका पोस्टमार्टम कराया गया। कन्हैयालाल ने बताया कि वह खिलौने, गुब्बारे आदि बेचकर परिवार को पाल रहा है। जहां भी छोटे-बड़े आयोजन होते हैं वहां परिवार रिश्तेदारों के साथ जाते हैं। इधर, कापरेन थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश नामा ने बताया कि कार को जब्त कर लिया। चालक पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो