script

बस्ती में पहुंचा tanker, जलापूर्ति से मिली राहत

locationबूंदीPublished: Jun 23, 2019 08:26:25 pm

क्षेत्र के मधोराजपुरा गांव में दस दिन बाद रविवार को पानी का टैंकर पहुंचने से बैरवा बस्तीवासियों को जलापूर्ति होने से राहत मिली है।

Water tanker, water supply provided in the settlement

बस्ती में पहुंचा tanker, जलापूर्ति से मिली राहत

भण्डेड़ा. क्षेत्र के मधोराजपुरा गांव में दस दिन बाद रविवार को पानी का टैंकर पहुंचने से बैरवा बस्तीवासियों को जलापूर्ति होने से राहत मिली है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सादेड़ा में आने वाला माधोराजपुरा गांव में बैरवा बस्ती में पिछले दस दिनों से जलदाय विभाग द्वारा लगाया गया पानी का टैंकर नहीं पहुंच रहा था। टैंकर नहीं पहुंचने से ग्रामीण जलसंकट से जुझ रहे थे। बस्तीवासियों ने शनिवार को दोपहर में पानी की सुखी टंकी के पास बर्तन रखकर एक घंटे तक विभाग के खिलाफ आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया था। बस्तीवासियों की इस समस्या को राजस्थान पत्रिका ने प्राथमिकता से रविवार के अंक में टैंकर नही पहुंचा बस्ती प्यासी के शीर्षक से खबर प्रकाशित करके विभाग को अवगत करवाया था। जिस पर विभाग ने रविवार को ही बस्ती में पानी का टैंकर पहुंचाकर सूखी टंकी को भरा व ग्रामीणों ने भी पानी जुटाया है। जलापूर्ति होने से ग्रामीणों को राहत की सांस मिली है।।

ट्रेंडिंग वीडियो