बूंदी

ऐसा क्या हुआ कि बैंक में बज उठा सायरन, अधिकारियों की आई जान सांसत में

शहर के लंकागेट रोड स्थित ओरियएंटल बैंक में बुधवार रात को अचानक सायरन बजने से हडक़म्प मच गया।

बूंदीAug 30, 2018 / 12:36 pm

Nagesh Sharma

ऐसा क्या हुआ कि बैंक में बज उठा सायरन, अधिकारियों की आई जान सांसत में

बूंदी. शहर के लंकागेट रोड स्थित ओरियएंटल बैंक में बुधवार रात को अचानक सायरन बजने से हडक़म्प मच गया। करीब 20 मिनट तक बजे सायरन ने अधिकारियों की सांसें फूला के रख दी। आस-पास के लोगों ने पुलिस व बैंक अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर बैंक इंचार्ज मौके पर पहुंचे और बैंक के अंदर जाकर जांच की तो उस वक्त राहत की सांस ली जब बैंक में सब कुछ ठीक मिला। बाद में पता चला कि चूहों की धमा चौकडिय़ों ने सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की, जिसके चलते बैंक का सायरन बज उठा। बीते दो माह में ये बैंक की दूसरी घटना है जब बैंक का सायरन बजा है। गार्ड के अनुसार 6.35 मिनट पर तो बैंक बंद किया था। उसके कुछ देर बाद ही सायरन बज गया।
बैंक इंचार्ज आकाश जैन ने बताया कि बैंक में सायरन बजने की सूचना पर मौके पर पहुंचा। बैंक का ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो सब सही था। सिस्टम के साथ चूहों ने छेड़छाड़ की जिसके चलते बैंक का सायरन बज उठा।
कृषि उपज मंडी परिसर में होगा सम्मेलन
कापरेन. भाजपा एसटी मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक की तैयारियों को लेकर बुधवार को एसटी मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मोर्चा के जिला महामंत्री ललित मीणा, शहर महामंत्री मोहित मीणा ने बताया कि बैठक में आगामी 3 सितम्बर को भाजपा जिला एसटी मोर्चा का सम्मेलन शहर की गौण कृषि उपज मंडी परिसर में करने का निर्णय लिया है। सफल आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की है। इस दौरान विधानसभा प्रभारी द्वारकालाल मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश मीणा, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष दुर्गालाल मीणा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
भाजपा मंडल डाबी की बैठक आयोजित
डाबी. भाजपा मंडल डाबी की बैठक बुधवार को विधायक अशोक डोगरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। विधायक डोगरा ने 14 सितंबर को बूंदी में आने वाली राजस्थान गौरव यात्रा में बरड़ क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से भाग लेने का आह्वान किया। इस दौरान भाजपा नेता राधेश्याम बैरागी, मंडल अध्यक्ष शम्भू सिंह सोलंकी, मांगीलाल धाकड़, नेवालाल गुर्जर, सत्यनारायण स्वामी, चांदमल हरसोरा, शिवराज गुर्जर लक्ष्मीपुरा, जाकिर भाई बुधपुरा, गजराज सिंह हाड़ा, फौजसिंह सोंधिया, वीरेन्द्र शर्मा, मनोज शाक्यवाल मौजूद थे।
 

Home / Bundi / ऐसा क्या हुआ कि बैंक में बज उठा सायरन, अधिकारियों की आई जान सांसत में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.