बूंदीPublished: Mar 28, 2023 08:35:29 pm
Kamlesh Sharma
नैनवां थाना क्षेत्र के बम्बूली गांव में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। खेत पर सरसों की फ सल निकालते समय थ्रेसर मशीन में आ जाने से 35 वर्षीय विवाहिता के शरीर के कई टुकड़े हो गए।
नैनवां (बूंदी)। नैनवां थाना क्षेत्र के बम्बूली गांव में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। खेत पर सरसों की फ सल निकालते समय थ्रेसर मशीन में आ जाने से 35 वर्षीय विवाहिता के शरीर के कई टुकड़े हो गए। परिजनों शव को गठरी के रूप में लेकर अस्पताल पहुंचे।