script

युवाओं ने दिखाया उत्साह तो कर दिया ऐसा काम… जानने के लिए पढि़ए खबर

locationबूंदीPublished: Mar 31, 2019 01:19:10 pm

कस्बे में दुर्दशा का शिकार हो रहे एक पार्क को युवाओं ने अपनी मेहनत से संवार दिया।

yuvaon ne dikhaaya utsaah to kar diya aisa kaam... jaanane ke lie padh

युवाओं ने दिखाया उत्साह तो कर दिया ऐसा काम… जानने के लिए पढि़ए खबर

देई. कस्बे में दुर्दशा का शिकार हो रहे एक पार्क को युवाओं ने अपनी मेहनत से संवार दिया। पार्क का कायाकल्प होने से अब लोगों की आवाजाही भी बढ़ गई है। मास्टर विलेज प्लान में नैनवां रोड स्थित छत्रपति शिवाजी बस स्टैंड पर इस पार्क का निर्माण हुआ था।
ग्राम पंचायत द्वारा पार्क की सुध नहीं लेने से यह दुर्दशा का शिकार हो गया। नशेडियों का जमावड़ा होने से अन्य लोगों ने यहां आना छोड़ दिया। पार्क में खेलों के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में पार्क की दुर्दशा को देखकर बस स्टैंड पर रोजाना खेलने आने वाले नसियां कॉलोनी के युवाओं ने पार्क की बदहाल स्थिति को संवारने की ठानी और सभी मेहनत में जुट गए। युवक रवि जैन व हेमन्त शर्मा ने बताया कि पार्क का गेट व दीवार टूटी हुई थी। दीवार को बबूल काटकर बंद किया। पाइप का जुगाड़ कर पास के नलकूप से पार्क में पानी पहुंचाया। उसके बाद चारों तरफ पौधे लगाकर हरी घास उगाई गई। इससे पार्क की सूरत ही बदल गई। अब पार्क में चहल पहल रहने लगी है। इस कार्य में कस्बे के गिर्राज सैनी, पंकज कुमावत, सोनू शर्मा, चमन सैनी, अजय कुमावत, इश्हाक मोहम्मद, अजय शर्मा, धर्मराज शर्मा, बिट्टू टेलर, मनीश शर्मा, रूपेश सैनी आदि ने सहयोग किया।
पार्क का निर्माण उनके पूर्व के कार्यकाल में हुआ था। शीघ्र ही टूटे हुए गेट की मरम्मत करवा दी जाएगी।
प्रेमराज पोटर, ग्राम विकास अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो