script10वीं-12वीं परिणाम, बच्चों का प्रदेश में नाम | 10th-12th result, name of children in the state | Patrika News

10वीं-12वीं परिणाम, बच्चों का प्रदेश में नाम

locationबुरहानपुरPublished: May 25, 2023 01:32:24 pm

Submitted by:

ranjeet pardeshi

– 10वीं का 59 प्रतिशत 12वीं का 53 प्रतिशत परिणाम

10th-12th result, name of children in the state

10th-12th result, name of children in the state

बुरहानपुर. 10वीं और 12वीं के परिणाम ने खुशियां बिखेर दी। 10वीं का परिणाम 59 प्रतिशत रहा तो 12वीं का 53 प्रतिशत रहा। इस बार खुशी की बात यह है कि 10वीं में प्रदेश के टॉप दस में 2 बच्चे और 12वीं में 1 बच्चे ने जगह बना ली। इस बार शासकीय स्कूलों के बच्चों ने भी बाजी मारी। शासकीय कन्या स्कूल की एक छात्रा ने प्रदेश में जगह बनाई।

प्रदेश के टॉपर
10वीं- नेहा पिता ललित भगत आदर्श विद्यापीठ बुरहनपुर 488 अंक लाकर प्रदेश में 7वां नंबर बनाया
मानसी पिता योगेशेश्वर शासकीय कन्या स्कूल बुरहानपुर 486 अंक लाकर प्रदेश में 9वां स्थान बनाया।

12वीं- रितिक शाह पिता वीरेंद्र शाह न्यू विजन स्कूल ने प्रदेश में 9वें नंबर पर आया। वाणिज्य संकाय
10वीं जिले के टॉपर
हरीष राजपूत पिता राजेंद्रसिंह राजपूत, सुभाष स्कूल- अंक 482
हिंमाशु चौकसे पिता शिवकुमार चौकसे, न्यू ज्ञानदीप स्कूल डोइफोडिय़ा खकनार- अंक 478
प्रजाक्ता पाटिल पिता पिता सुनील पाटिल न्यू ज्ञानदीप विद्या मंदिर डोइफोडिय़ा खकनार- अंक 478
अंशिका महाले पिता शंकर महाले, आदर्श विद्यापीठ स्कूल बुरहानपुर
अंक पर रहे 477
12वीं के जिले के टॉपर
प्रतिका महाजन पिता विनोद महाजन, सूर्यपूंज शाहपुर अंक 471
हिंमाशु महाजन पिता राजेश महाजन, आदर्श विद्यापीठ स्कूल, अंक 467
जानवी महाजन पिता राजेंद्र महाजन, ज्ञानदीप स्कूल शाहपुर अंक 466

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो