script2 lakh insurance in just 20 rupees annually | सालाना महज 20 रूपए में 2 लाख का बीमा, अब हर खातेधारक को मिलेगा लाभ | Patrika News

सालाना महज 20 रूपए में 2 लाख का बीमा, अब हर खातेधारक को मिलेगा लाभ

locationबुरहानपुरPublished: Oct 13, 2022 02:49:34 pm

Submitted by:

deepak deewan

दुर्घटना में घायल या मौत पर परिवार को मिलेगी राशि, 7 लाख की आबादी में 3 लाख लोगों का ही सुरक्षा बीमा, अब हर खातेधारक का होगा बीमा

bima_government-scheme.png
घायल या मौत पर परिवार को मिलेगी राशि
बुरहानपुर. देश के हर नागरिक को सुरक्षा कवच देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के प्रति लोगों की रुचि नहीं दिख रही है। यही कारण है कि मात्र 20 और 436 रुपए सालाना प्रीमियम वाला बीमा भी जिलेवासी नहीं करा रहे हैं। 7 लाख की आबादी में 3 लाख लोगों ने ही अपना बीमा कराया है। हालांकि अब प्रशासन द्वारा प्रत्येक बैंक खातेधारकों को बीमा का लाभ देने के लिए शत प्रतिशत लोगों का बीमा कराने का लक्ष्य बनाया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.